Latest News

मंदिर तोड़ने से पहले हमारी लाशों पर गुजरना होगा-रमेश जोशी प्रदेश अध्यक्ष सुराज सेवादल।


जगजीतपुर स्थित राज विहार कॉलोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर तोड़ने आई प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार । जगजीतपुर स्थित राज विहार कॉलोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर तोड़ने आई प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । मंदिर तोड़ने की सूचना मिलते ही सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी भी मौके पर आ पहुंचे । इस अवसर पर रमेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हम हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इस अनुचित आदेश को लेकर जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। मौके पर आई प्रशासन की टीम को उन्होंने बताया हमने अपरजिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि हम कोर्ट के आदेश का पालन करते हैं लेकिन सर्वप्रथम इसकी सही पैमाइश जनता के सामने की जाए मंदिर सही जगह पर है क्योंकि शासन के सम्मुख मंदिर की गलत पैमाइश अधिकारियों द्वारा ही रखी गई है। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर टूटता है तो मंदिर तोड़ने से पहले सर्वप्रथम उनकी लाश पर से गुजरना होगा । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने कहा कि यह सब स्थानीय नेताओं की सोची समझी साजिश के तहत है इस मंदिर से क्षेत्र में और सरकार के कार्यों में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होता है उन्होंने कहा कि हम अपनी जान दे देंगे लेकिन मंदिर नहीं जाने देंगे। अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रविंद्र राणा,दलजीत सिंह बिष्ट, ज्योति ,सीमा, मनोज सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Post