Latest News

पौड़ी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन की बैठक


महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने नवजात बच्चे के पहले एक हजार दिनों तक उसके सम्पूर्ण पोषण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पोषण माह की शपथ दिलायी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 1 सितम्बर, 2020, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने नवजात बच्चे के पहले एक हजार दिनों तक उसके सम्पूर्ण पोषण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पोषण माह की शपथ दिलायी। कहा कि एक से लेकर 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले पोषण माह में महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने नवजात बच्चों तथा महिलाओं के सम्पूर्ण पोषण के लिए हर ब्लाक के पांच-पांच आंगनवाड़ी केंद्रों में एक-एक न्यूट्री गार्डन स्थापित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने बाल विकास विभाग को पूरी जिम्मेदारी के साथ महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिये। विकास भवन परिसर में स्थापित वीसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए विकास मुख्य विकास अधिकारी श्री भटगांई ने कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए नवजात बच्चों का सम्पूर्ण पोषण का विकास किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों से आंगनवाड़ी केंद्रों में मंडवे के बिस्किट, चैलाई के लड्डू तथा झंगोरे की खीर भी बच्चों को वितरित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तर पर अंडा इत्यादि प्रोटीन युक्त भोजन हेतु माॅडल मुर्गी बाड़ा स्थापित करने को कहा। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को भी कहा। इसके लिए उन्होंने बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी को अहम बताया। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में शिशुओं के पोषण और उनके वजन व लम्बाई पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने दूरस्थ ब्लाकों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के विकास पर विशेष जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री व संबंधित अधिकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को पोषण माह के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारियों व उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पोषण माह के प्रचार प्रसार की गतिविधियों पर भी निगरानी रखना सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन करते हुए प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस माह एक से 30 सितम्बर तक पोषण माह शुरू किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पूरे जिले में नवजात बच्चों के विकास और उनके पोषण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही धात्री महिलाओं को भी पोषाहार की जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को पांच सूत्रों में बच्चों के पोषण की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा। जिसमें पहले सुनहरे एक हजार दिन, पौष्टिक आहार, एनिमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन तथा स्वच्छता और साफ-सफाई के पांच सूत्र शामिल हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष रूप से अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने तथा इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेना आवश्यक है। जिसके लिए विभाग की ओर से हर विकास खंड के पांच-पांच आंगनवाड़ी केंद्र में एक-एक न्यूट्री गार्डन स्थापित किया जाएगा। इसमें स्थानीय सब्जी आदि का उत्पादन किया जाएगा। इसको बढ़ावा देने के लिए विभाग से हर प्रकार की सहायता भी की जाएगी।

Related Post