Latest News

जनपद हरिद्वार अंतर्गत अपने विभागीय निर्माणाधीन कार्य स्थलों एवं जलभराव वाले स्थानों पर एक वृहद कार्यक्रम चलाया।


जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर दीपक कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जनपद हरिद्वार अंतर्गत अपने विभागीय निर्माणाधीन कार्य स्थलों एवं जलभराव वाले स्थानों पर एक वृहद कार्यक्रम चलाया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार।  जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर दीपक कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जनपद हरिद्वार अंतर्गत अपने विभागीय निर्माणाधीन कार्य स्थलों एवं जलभराव वाले स्थानों पर एक वृहद कार्यक्रम चलाया। उन्होंने निर्माण कार्य से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्पूर्ण विभागयी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर अभियान की शुरूआत की। जनपद के समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने सक्रिय रूप से अपने संस्थानों में सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार, दीपक कुमार तथा सहायक अभियंताओं द्वारा कुम्भ क्षेत्र में निर्माणाधीन बैरागी कैम्प के अंतर्गत बस्ती रामसेतु, दक्षद्वीप, विश्वकल्याण ब्रिज, एवं निर्माणाधीन स्थल पर नगर निगम की टीम के साथ डेंगू लार्वा नष्ट किया गया। पंतद्वीप, भेल मध्यम मार्ग पर निर्माााधीन सेतु के कार्य स्थल एवं श्रमिकों के निवास स्थान पर अभियान चलाया गया। भगवानपुर क्षेत्र एवं झबरेड़ा क्षेत्र में इंजीनियर विजय कुमार द्वारा अभियान चलाकर निर्माण स्थलों एवं आस-पास के ग्रामीएा क्षेत्रो में लार्वा नष्ट किया गया। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र लादपुर- अलावलपुर रोड तथा मुजाहिदपुर सतीवाला में निर्माणाधीन सेतु में कार्यस्थल व श्रमिकों के निवास स्थ्लों पर किटनाशक छिड़काव किया गया। कुम्भ मेला के अंतर्गत आस्थापथ, कांवड पटरी, रानीुपर झाल, के कंस्ट्रक्शन साइटों पर अभियान चलाया गया। रूरल वकर््स विभाग द्वारा मेला नियंत्रण भवन, रानीपुर थाना जीआरपी बिल्डिंग, महिला बैरक पुलिस लाइन, ईवीएम वेयर हाउस कलेक्ट्रेट, डेंगू के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल द्वारा अपनी टीम के साथ रूड़की तथा लक्सर में अभियान चलाया गया। नगर निगम रूड़की के सहयोग से जामुन रोड सिविल लाइन, एबीएन स्कूल, सेंटऐंस स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंजरपुर, बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल, जूनियर हाईस्कूल सीबीआरआई, सेंटजोंस स्कूल, कंस्ट्रक्शन साइट खंजपरु, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, आशू पब्लिक स्कूल, द किड स्कवायर लिटिल स्टार प्ले स्कूल, सेवेन्थ डे एडवानटिस्ट इन्टर कालेज, गारबेज साइट, माही हेल्थ केयर सेन्टर, आयुष्मान हाॅस्पिटल, महावीर चिन्ड्रन, अरूण हाॅस्पिटल, कौशिक पैथेलाॅजी, डिवाईन लाईट स्कूल, पड़ाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दक्ष पब्लिक स्कूल, सुनेहरा महान निर्माण, जीवन दीप अकादमी सुनेहरा, सीताराम आई.आई.टी., कृष्णा पब्लिक स्कूल। जिला पंचायत रूड़की के सहयोग से बहादपुर,  इंजीनयर सी एस नेगी अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोकनि लक्सर द्वारा जिला पंचायत हरिद्वार ने कुंआखेड़ा, डौसनी, सुल्तानपुर, भाराजपुर, मुंडाखेड़ा, मगरूमपुर, मजरी मुक्तबाबाद, सफरपुर, कमेलपुर, लक्सर, बहादरपुर जट, दौलतपुर रूड़की, श्यामपुर कांगड़ी, सोलहापुर हद्दीवाला, शांतरशाह सहित रूड़की विधानसभा, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, खानपुर में था निगम रूड़की तथा स्थानीय निकायों के साथ मिलकर डेंगू रोकथाम, निरीक्षण और लार्वा नष्ट करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया।

Related Post