Latest News

हरिद्वार में डेंगू के विरूद्ध वृहद अभियान चलाया गया।


। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर श्रीमती अंजनी रावत नेगी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार के द्वारा जनपद की समस्त औद्योगिक इकाईयांे, विनिमार्ण इकाईयों व इनके डिलीवरी वाहन आदि में डेंगू के विरूद्ध वृहद अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर श्रीमती अंजनी रावत नेगी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार के द्वारा जनपद की समस्त औद्योगिक इकाईयांे, विनिमार्ण इकाईयों व इनके डिलीवरी वाहन आदि में डेंगू के विरूद्ध वृहद अभियान चलाया गया। उन्होंने जनपद के समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने सक्रिय रूप से अपने संस्थानों में सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। उनकी टीम द्वारा आरजे इण्डस्ट्रीज, रामनगर इंडस्ट्रीयल एरिया कंस्ट्रक्शन साइट, डीजिटेक्ट इंडस्ट्रीज, अनुविद्युत इंजीनियंरिंग प्राइवेट लिमिटेड, कालिफ इंजीनियंरिंग प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल इंडस्ट्रीज, कैपिटल इंजीनियंरिंग प्राइवेट लिमिटेड बुद्ध सिंह एंड संस इंडस्ट्रीज, सरस्वती डायनेमिक प्राइवेट लि.वीकेआई इंडस्ट्रीज, एके इंजीनियंरिंग प्राइवेट लिमिटेड पल्स इंडस्ट्रीज, सेफगार्ड -आईआईडीसी हर्बल कन्सेप्ट सेक्टर -12 बी.के. इन्डस्ट्रिज-आईआईडीसी डेकिन सेक्टर03 आईआईडीसी अंशिका एंटरप्राइजेज-आईआईडीसीसरू फार्मेसी सेक्टर 03, पेन्टा क्राफ्ट सेक्टर 3, दो औद्योकिग इकाईयों मे डेंगू लार्वा पाया गया और नष्ट किया गया।  इस अभियान मे नगर निगम सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह , मनोज कुमार तथा उनकी पुरी टीम ने सहयोग किया। इस अवसर पर आई ए यू के चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा, पूर्व चेयरमैन गजेँद्र रतूडी,राकेश अग्रवाल, सुभाष जैनर ओर गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर/ नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने किया।

Related Post