Latest News

ई-संजीवनी एप से घर बैठे पाएं बीमारी का इलाज,अस्पतालों में सोशल डिस्टेंस का पालन भी संभव


कोरोना संक्रमणकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में जो परिवर्तन दिख रहा है,उसमें एक परिवर्तन टेलीमेडिसिन के तहत संजीवनी एप से बीमारी के इलाज के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक से राय लेना है। संजीवनी ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे अपनी बीमारी के विषय में विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह मशवरा पा रहे हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

कोरोना संक्रमणकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में जो परिवर्तन दिख रहा है,उसमें एक परिवर्तन टेलीमेडिसिन के तहत संजीवनी एप से बीमारी के इलाज के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक से राय लेना है। संजीवनी ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे अपनी बीमारी के विषय में विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह मशवरा पा रहे हैं। इस नई व्यवस्था के तहत सैकड़ों लोग फायदा उठा रहे हैं। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी संचालित तो हो रही है, वहां बीमारी का इलाज कराने वालों की भीड़ से बचना नामुमकिन है, लिहाजा ई-संजीवनी ऐप लांच कर लोगों को बगैर अस्पताल जाए घर बैठे इलाज की सुविधा दिलाना मुख्य अद्देश्य है। इससे सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। इस ऐप के अच्छे नतीजे आ रहे हैं। अब तक 210 से अधिक लोगों ने इस ऐप का लाभ उठाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यै जो लोग स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करते है, वह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ) सीएचओ व एएनएम के जरिए टैबलेट्स का उपयोग कर इस एप से चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे।

Related Post