Latest News

घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री से बना रहे थे बिजली के अर्थिंग चैंबर:संजय त्रिवाल


पावर कॉरपोरेशन भूमिगत परियोजना के तहत एमपी बिरला ग्रुप कंपनी द्वारा की ओर से अपर रोड़ पर बनाए जा रहे अर्थिंग के चेंबर में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

पावर कॉरपोरेशन भूमिगत परियोजना के तहत एमपी बिरला ग्रुप कंपनी द्वारा की ओर से अपर रोड़ पर बनाए जा रहे अर्थिंग के चेंबर में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। गोरखनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि बिजली विभाग के इंजीनियर व सुपरवाइजर की देख रेख में ये घटिया सामग्री लगाई जा रही थी। स्थानीय व्यापारियों ने विरोध कर काम रुकवा दिया। संजय त्रिवाल ने मौके पर पहुंच हालात देख अधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुँचे इंजीनियर जितेन्द्र जी ने सामग्री का निरीक्षण किया व कहा अच्छी सामग्री का उपयोग किया जाएगा वरिष्ठ व्यापारी नेता नीरज सिंघल ने बताया कि कंपनी की ओर से छोटे चेंबर बनाए जा रहे हैं इनके निर्माण में सूखी और खराब गुणवत्ता की ईंटें, सीमेंट व बजरी का उपयोग किया जा रहा था। इस पर व्यापारियों ने मौके पर पहुंच इसका विरोध किया और मजदूरों को काम बंद करने को कहा। सूचना पर गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा इस तरह की लापरवाही नहीं देखी जाएगी जल्द ही इस पर सही कार्य नहीं हुआ तो बडा़ आन्दोलन करने की चेतावनी दी विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय व्यापारी अतुल चौहान, अंकुर सक्सेना,सागर सक्सैना,साई जी,गोपाल दास,बाबू,सौरव मिश्रा,दिनेश कुरेजा,राजेन्द्र जैन अन्य लोग भी मौजूद थे।

Related Post