Latest News

12 सितम्बर को ई- लोक अदालत कोटद्वार, श्रीनगर और लैंसडोन की न्यायालयों में भी आयोजित होगी।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में आगामी 12 सितम्बर को ई-लोक अदालत आयोजित की जा रही है। ई- लोक अदालत जनपद के कोटद्वार, श्रीनगर और लैंसडोन की न्यायालयों में भी आयोजित होगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 5 सितम्बर, 2020, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में आगामी 12 सितम्बर को ई-लोक अदालत आयोजित की जा रही है। ई- लोक अदालत जनपद के कोटद्वार, श्रीनगर और लैंसडोन की न्यायालयों में भी आयोजित होगी। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज इन्दु शर्मा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों के अनुसार इस माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत में धन वसूली, मोटर दुर्घटना, 138एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक समेत अन्य वादों का भी निस्तारण किया जाएगा। साथ ही प्री-लिटिगेशन के मामलों का भी निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न मामलों के करीब 308 वादों की सूची प्राप्त हुई है। इसके तहत जिला जज पौड़ी में 10, अपर जिला जज कोटद्वार में 5, परिवार न्यायालय पौड़ी में 13 तथा कोटद्वार में 31, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी में 19, सिविल जज पौड़ी में 05, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार में 102, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार में 45 मामले शामिल हैं। जबकि सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर में 18, कोटद्वार में 23 तथा पौड़ी में 08 व लैंसडोन में 29 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-लोक अदालत में पक्षकारों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि पक्षकार लैपटाॅप, कंप्यूटर व मोबाइल आदि के माध्यम से आॅनलाइन तरीके से प्रतिभाग कर अपने से संबंधित मामले का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके उक्त प्रकार के लंबित वाद, प्री-लिटिगेशन या ई-लोक अदालत की प्रक्रिया में भाग लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कसेंचंनतप/हउंपसण्बवउ तथा कर.चंन.नं/दपबण्पद पर शिकायत दर्ज करने के अलावा हैल्पलाइन नंबर 01368-221815 व 7351977014 पर सम्र्पक करने को कहा है।

Related Post