Latest News

धोनी का बकाया पूर्व क्रिकेटरों ने चंदा कर चुकता किया, 1800 रुपये थे बाकी


वैसे तो झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) व विवादों का वर्षों पुराना नाता रहा है।लेकिन इस बार क्रिकेट का कोहिनूर एम एस धोनी से जुड़ा विवाद जेएससीए के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वैसे तो झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) व विवादों का वर्षों पुराना नाता रहा है।लेकिन इस बार क्रिकेट का कोहिनूर एम एस धोनी से जुड़ा विवाद जेएससीए के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है। 30 अगस्त को संघ की वार्षिक आम बैठक में साल भर का लेखा प्रस्तुत किया गया, जिसमें 800 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करने वाले महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर 1800 रुपये बकाया दिखाया गया था।जेएससीए के आय-व्यय ब्यौरा के अनुसार उन्होंने दस हजार रुपये की सदस्यता राशि जमा की थी।उसी के एवज में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) के मद में बकाया दिखाया गया है।विवाद के बारे में पता चलते ही पूर्व क्रिकेटर समूह हरकत में आया और संयोजक शेषनाथ पाठक शनिवार को 1800 रुपये का चेक लेकर कीनन स्टेडियम स्थित झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंच गए।शेषनाथ पाठक ने बताया कि यह रकम पूर्व क्रिकेटरों व दोस्तों से चंदा कर जुटाई है।पहले तो कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी ने चेक लेने में आनाकानी की।फिर कहा, एक पत्र लिखकर इसके साथ संलग्न करें।क्रिकेटरों ने पत्र के साथ चेक जेएससीए कार्यालय में जमा करा दिया।शेषनाथ पाठक ने बताया कि कीनन स्टेडियम, जहां राज्य संघ का मुख्यालय है, वह महेंद्र सिंह धौनी का कर्मभूमि रहा है। उन्होंने यहीं से खेलकर अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी।वह हम सभी क्रिकेटरों के प्रेरणा है।

Related Post