Latest News

75 से 80 फीसदी छात्रों ने दी जेईई मेन 2020 परीक्षा,परीक्षा परिणाम 11 सितंबर तक हो सकता है जारी


देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन सितंबर 2020 रविवार को संपन्न हो गई।करीब 75 से 80फीसदी छात्रों ने जेईई में उपस्थिति दर्ज करवायी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)11 सितंबर से पहले जेईई मेन सितंबर 2020 का रिजल्ट जारी कर देगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन सितंबर 2020 रविवार को संपन्न हो गई।करीब 75 से 80फीसदी छात्रों ने जेईई में उपस्थिति दर्ज करवायी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)11 सितंबर से पहले जेईई मेन सितंबर 2020 का रिजल्ट जारी कर देगी। इसी दिन जेईई मेन की जनवरी और सितंबर में आयोजित दोनों परीक्षाओं में से बेस्ट स्कोर केआधार पर जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसी मेरिट लिस्ट में से टॉप ढाई लाख छात्र आईआईटी में दाखिले की जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेंगे। जबकि इसी मेरिट से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज स्नातक यानि बीटेक और बीई प्रोग्रामों में दाखिला देंगे।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक से छह सितंबर तक देशभर में जेईई का आयोजन किया था। कोविड-19 संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए विशेष मानकों के तहत 660 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Related Post