Latest News

समुद्र किनारे बहने वाली ठंडी हवा हो सकती है कोरोना संक्रमित के लिए लाभकारी


क्या समुद्र किनारे बहने वाली ताजा ठंडी हवा कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की हालत में सुधार लाने में मददगार साबित हो सकती है।स्पेन के हॉस्पिटल डे मार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसी सवाल का चिकित्सकीय प्रमाण खोजने की कोशिशों में जुट गए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

क्या समुद्र किनारे बहने वाली ताजा ठंडी हवा कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की हालत में सुधार लाने में मददगार साबित हो सकती है।स्पेन के हॉस्पिटल डे मार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसी सवाल का चिकित्सकीय प्रमाण खोजने की कोशिशों में जुट गए हैं। उन्होंने जब आईसीयू में भर्ती एक मरीज को समुद्री तट पर ले जाकर 10 मिनट तक खुली हवा में सांस दिलवाई तो उसके फेफड़ों की कार्य क्षमता तो सुधरी ही,साथ में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत में भी थोड़ी कमी आई। 60 वर्षीय फ्रांसिस्को एस्पा जुलाई में कोरोना की जद में आने के बाद हॉस्पिटल ऑफ़ द सीज के नाम से मशहूर हॉस्पिटल डे मार में भर्ती हुए थे।लगभग 2 महीने तक आईसीयू में रखे जाने के बावजूद जब उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं आया तो डॉक्टरों ने उन्हें प्रोमेनेड तट पर ले जाने का फैसला किया।दरअसल, हॉस्पिटल डे मार के विशेषज्ञ प्रकृति को बेहतरीन आरोग्य दायक के रूप में देखते हैं।वे कोरोना संक्रमण की दस्तक से 2 साल पहले से ही गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर नेचर थेरेपी आजमाते आए हैं।

Related Post