Latest News

वेबीनार के माध्यम से नेत्रदान का आह्वान


हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज जौली ग्रांट देहरादून व मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि०) हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर 2020 के उपलक्ष मे नेत्रदान जागरूकता ई-संगोष्ठी का आयोजन 07 सितम्बर 2020 (सोमवार) अपराहन 12 बजे से 2:00 बजे तक किया गया जिसका मुख्य विषय वृद्धावस्था में नेत्र स्वास्थ्य एवं नेत्रदान जागरूकता अभियान था। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं प्रमुख समाजसेवी नेहा मलिक द्वारा किया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज जौली ग्रांट देहरादून व मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि०) हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर 2020 के उपलक्ष मे नेत्रदान जागरूकता ई-संगोष्ठी का आयोजन 07 सितम्बर 2020 (सोमवार) अपराहन 12 बजे से 2:00 बजे तक किया गया जिसका मुख्य विषय वृद्धावस्था में नेत्र स्वास्थ्य एवं नेत्रदान जागरूकता अभियान था। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं प्रमुख समाजसेवी नेहा मलिक द्वारा किया जिसमें मुख्य अतिथि आदेश चौहान (विधायक रानीपुर, हरिद्वार), अति विशिष्ट अतिथि आदरणीय ललित मिगलानी जी(एडवोकेट हाई कोर्ट , नैनीताल), मुख्य वक्ता डॉ० रेनू धस्माना जी (नेत्र विशेषज्ञ, विट्रीयो रेटीनल सर्जन) और विभागाध्यक्ष, नेत्र विभाग, हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जौली ग्रांट, देहरादून विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश लाल पाहवा जी द्वारा किया गया। सभी सम्मानित व्यक्तियों ने नेत्रदान पर अपने अपने विचार प्रकट किए तथा मुख्य वक्ता डॉ रेनू धस्माना ने अपने जीवन के स्मरणीय क्षणों से सभी प्रबुद्ध विचारकों अवगत कराया तथा नेत्रदान के प्रत्येक पहलुओं के साथ-साथ नेत्रदान से संबंधित भ्रांतियों से सभी सम्मानित व्यक्तियों को अवगत कराया। सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा पूछे गए प्रशनों के उत्तरों को आसान शब्दों में दिया। मुस्कान मलिक ने भी कविता के माध्यम से नेत्रदान का आह्वान किया। वेबीनार के अंत में नेहा मलिक जी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा सभी सम्मानित अतिथि मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता तथा वेबीनार में उपस्थित सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया। वेबीनार में उपस्थित मुख्य अतिथि आदेश चौहान जी ( विधायक रानीपुर हरिद्वार), विशिष्ट अतिथि एडवोकेट ललित मिगलानी (हाई कोर्ट नैनीताल), संस्था अध्यक्ष नेहा मलिक, डॉ राधिका नागरथ ,कुलजीत सिंह बग्गा ,नीरू जैन ,राजेंद्र शर्मा ,रेनू अरोरा ,सिमरन बग्गा, चारू जैन ,रेनू शिवानी गॉड , डॉक्टर करुणा शर्मा, मंजुला भगत ,पवन सिंह ,प्रीति डावर ,सुरेंद्र भंडारी ,रवि पासवान ,संजय सिंह ,ममता सिंह ,नीलेश जैन ,मधुर अरोरा,जोली मलिक, सौरभ अरोरा आदि उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष नेहा मलिक ने सबका धन्यवाद किया वेबीनार में उपस्थित होने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए। नेहा मलिक ने बताया कि आगे भी ऐसे वेबीनार का आयोजन होता रहेगा।

Related Post