Latest News

टिहरी डीएम मंगेश घिल्डिय़ाल ने कहा, होगी जांच, कितने उद्योग हैं बंद, खाली प्लॉट उद्यमिय़ों को दिये जाएंगे


उद्योग मित्रों की बैठक में ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र में बंद पडी हिलट्रान व अन्य फैक्ट्रिय़ों का मामला उठा। नरेन्द्रनगर स्थित तहसील कार्यालय में वीडिय़ों कांफ्रेंसिंग के माध्य़म से तहसील स्थित कांप्लेक्स में हुई उद्योग मित्रों की बैठक में उद्यमिय़ों ने ढाल वाला क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बंद

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नरेंद्र नगर, ( टिहरी गढवाल) । उद्योग मित्रों की बैठक में ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र में बंद पडी हिलट्रान व अन्य फैक्ट्रिय़ों का मामला उठा। नरेन्द्रनगर स्थित तहसील कार्यालय में वीडिय़ों कांफ्रेंसिंग के माध्य़म से तहसील स्थित कांप्लेक्स में हुई उद्योग मित्रों की बैठक में उद्यमिय़ों ने ढाल वाला क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बंद होने, उत्पादन न कर उन्हे किराए पर देने, कुछ का उपय़ोग मात्र गोदामों के तौर करने की शिकाय़त की। उद्योगों के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। बैठक में नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने आरोप लगाया सिडकुल का ध्यान औद्योगिक क्षेत्र के विकास में नहीं तो सारा फोकस खाली जमीनों को बेचने में लगा रहता है, विभागीय़ अधिकारी चाहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य नगर पालिका करें लेकिन जब टेक्स सिडकुल ले रहा है तो विकास कार्य़ नगर पालिका ही क्यों करें। बैठक में उद्यमी सुरेंद्र पंत ने कहा कि मैं वर्ष 1984 से औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहा हूं, उद्योग लगाना चाहता हूं, खाली प्लॉट हो तो उद्यम लगाने के लिए दिया जाए। कोई भूमि उपलब्ध हो तो कृपया हमें उपलब्ध कराई जाए हम उसमें उद्योग लगाएंगे। मुनि की नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा है कि ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बंद है व कई गोदाम बना दी गई है जिन पर कोई उद्योग नहीं लगा है। इस पर डीएम मंगेश घिल्डिय़ाल ने अधिकारिय़ों से पूछा कि ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र में कितने प्लॉट उपलब्ध हैं हिल्ट्रॉन की क्य़ा स्थिति है, जो उद्योग बंद हैं, जहां गोदाम चल रहे हैं, उत्पादन नहीं हो रहा, उद्योग के लिए आवंटित भूमि का उपयोग गोदाम के लिए कर रहे हैं उनसे गोदाम खाली कराया जाए गोदाम कहीं और भी शिफ्ट हो सकते हैं, रोजगार उपलब्ध नहीं कराय़ा जा रहा, उनकी जांच कर नोटिस दिए जाएं। सिडकुल के अधिकारियों ने बताया कि 22 एकड़ क्षेत्र में 22 प्लॉट है, इस पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने पूछा कौन-कौन से उद्योग बंद है और जो उद्योग नहीं चल रहे हैं उनके प्लाट रद्द क्यों नहीं किए जाते हैं ,कार्यवाही होनी चाहिए। बैठक में डीएम ने कहा, जांच कमेटी बना रहे हैं , औद्योगिक क्षेत्र में कितने उद्योग चल रहे हैं और कितने खाली हैं जांच की जाएगी। बैठक में उद्यमियों ने कई उद्योगों मात्र कागजों पर चलने की बात कही, उन्होंने कहा वास्तविक रूप से उद्योग नहीं चल रहे हैं सिडकुल के अधिकारी आते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं । इस पर डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे इस बारे में रिपोर्ट क्यों नहीं देते हैं, जल्द इस बारे में रिपोर्ट तैय़ार कर दें। बैठक में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति के सदस्य व डिवाइन होटल के प्रबंध निदेशक विजय सिंह बिष्ट ने तपोवन क्षेत्र में होटल उद्यमिय़ों को कूड़ा निस्तारण की सही व्यवस्था न होने के कारण , एक व्यक्तिगत संस्था पर निर्भर रहना पड़ता है। क्षेत्र में लगभग 400 से अधिक होटल हैं जहां पानी और बिजली की समस्या आम है उन्हें किसी भी परियोजना से पानी पूरा नहीं मिल पाता है। बिजली बार-बार ट्रिप होती है उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार, प्रदेश में 20 कमरों से अधिक के होटल-गेस्ट हाउस को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना होगा। जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा है कि जिन शहरों में सीवर लाइन हैं, वहां अलग से ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि होटल संचालक अपने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना भी रहे हैं, लेकिन इनसे आने वाली दुर्गंध से दूसरे होटल वालों को परेशानी होती है, उन्होंने मांग की कि होटलों को सीवरेज से जोड़ने की परमिशन दी जाए। उन्होंने तपोवन पर्य़टन क्षेत्र में अनिय़ंत्रित रेहडी-खोकों के लिए वेंडर्स जोन बनाने की मांग भी की। बिष्ट ने कहा कि पर्यटकों के लिए यहां कोई हेल्प या कॉल सेंटर नहीं है पर्यटकों को परेशानी होने पर अपनी शिकायत पुलिस ने दर्ज करानी पड़ती है, पर्यटकों के लिए यहां कोई हेल्प या कॉल सेंटर बनाय़ा जाए। उन्होंने कोविड गाइडलाइन के तहत पर्यटकों को रही परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि जब कोई टूरिस्ट रुड़की बॉर्डर पर पहुंच जाता है तो वहां उसे रोका नहीं जाता, लेकिन य़हों उसे जांच के नाम पर परेशान होना पडता है। डीएम मंगेश घिल्डिय़ाल की अध्य़क्षता में हुई बैठक में मुनि की रेती नगर पालिकाध्य़क्ष रोशन रतूडी ने राम झूला पार्किंग पर वेंडर्स जोन बनाने की मांग की। उद्योग मित्रों की बैठक में जिला उद्ययोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी,उद्यमी संजय भट्ट , जीएसटी विभाग के राजीव तिवारी , भूपेंद्र सिंह पंवार , अनंत पंत और अन्य़ उद्योग मित्रों ने भाग लिया।

Related Post