Latest News

उत्तर प्रदेश में दुकानें रात दस बजे और बार व रेस्टोरेंट 11 बजे तक खुलेंगे


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन में तमाम बंदिशों के बाद अब अनलॉक-4.0 में पहले की जैसी स्थिति बहाल हो गई है। दो दिन के टोटल लॉकडाउन को हटाने के बाद मेट्रो तथा अंतरराज्यीय बसों व ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन में तमाम बंदिशों के बाद अब अनलॉक-4.0 में पहले की जैसी स्थिति बहाल हो गई है। दो दिन के टोटल लॉकडाउन को हटाने के बाद मेट्रो तथा अंतरराज्यीय बसों व ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है। इसके साथ अब दुकानें रात दस बजे तक और बार व रेस्टोरेंट को रात 11 बजे तक खोला जा रहा है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही सब महानगरों में अब पहले की तरह दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इसी के साथ ही साथ अब होटल-रेस्टोरेंट और बार रात 11:00 बजे तक अनुमति के आधार पर खोले जा सकेंगे। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन में सख्ती पहले की तरह लागू रहेगी।लेकिन कोविड दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। मास्क अनिवार्य है। इसके अलावा मॉल व शो रूम में कोविड हेल्प डेस्क रहना जरूरी है। यहां पर आने वाले ग्राहकों की जानकारी दर्ज की जाएगी।

Related Post