Latest News

तन उखड़ जायेगा कुल उजड़ जायेगा, जो थपेड़े नशे के तू घर लायेगा, नशे के विरुद्ध एक पहल


भेल कन्वेंशन हॉल में नशे के विरुद्ध एक पहल गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से नशे दसे उत्पन्न बुराइया व् इसका समाज पर बढता विपरीत प्रभाव व् इसके निराकरण के उपायों को विस्तार से प्रदर्शित किया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार भेल कन्वेंशन हॉल में नशे के विरुद्ध एक पहल गोष्ठी  का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से नशे दसे उत्पन्न बुराइया व् इसका समाज पर बढता विपरीत  प्रभाव व् इसके निराकरण के उपायों को विस्तार से प्रदर्शित किया गया। केबिनट मंत्री उत्तराखंड मदन कौशिक व् अशोक कुमार ,पुलिस महानिदेशक अपराध व् कानून उत्तराखंड ने गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि  प्रतिभाग किया।  मंत्री मदन कौशिक ने नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिन्ता व्यक्त की।उन्होंने नशे के विरुद्ध व्यापक प्रसार प्रचार पर की जरुरत बतायी। महत्वपूर्ण विषय पर  गोष्ठी के आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।  पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा इसे रोकने के लिए सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा व  इसे बढ़ने से रोकने के कारगर उपाय  करने होंगे।। इस अवसर पर एसएसपी सैंथिल अबुदई व् सी एम ओ सुषमा  नैथानी द्वारा भी अपने विचाररखे । विभिन्न संगठनों ,स्कूल कालेज के प्रधानाचार्य व् सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी को नशे से लड़ने की शपथ दिलायी। गोष्ठी में एस पी क्राइम मंजुनाथ ,एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय,एसपी देहात नवनीत कुमार सहित समस्त सीओ व् अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post