Latest News

हरिद्वार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में प्रबन्धन समिति की बैठक वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से


जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में प्रबन्धन समिति की बैठक वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार - जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में प्रबन्धन समिति की बैठक वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि न्यास में उपलब्ध निधियों का न्यूनतम 60 प्रतिशत उपयोग खनन संक्रियाओं से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों की प्रसुविधा के लिये जैसे- पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वयोवृद्ध एवं निःशक्त लोगों का कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता तथा 40 प्रतिशत तक की निधि का उपयोग-भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास एवं खनन वाले जिला में पर्यावरणीय गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिये किया जाता है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है, जिसमें पैसा भी जारी हो गया है तथा अभी तक कार्य भी नहीं हुआ है, के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्माण से सम्बन्धित प्रस्ताव जैसे-सी0सी0 रोड बनाने, शौचालय बनाने, चहार दीवारी बनाने आदि के प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिये जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से धनराशि मांगने का औचित्य पूछा, तो अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन प्रस्तावित आंगनवाड़ी केन्द्र खनन प्रभावित एरिया में हैं, जिनके पास अपना भवन नहीं है। प्रस्तावित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कुछ बजट हमें अन्य स्रोत जैसे-भारत सरकार तथा आईसीडीएस विभाग से प्राप्त होगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वर्तमान में एक आंगनबाड़ी केन्द्र(शौचालय सहित) बनाने की लागत साढ़े सात लाख रूपये तक आंकलित है। अगर हमें खनिज निधि से बजट मिलता है तो इन केन्द्रों के निर्माण के लिये बजट की समस्या दूर हो जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपस में सहयोग करके पुख्ता प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बैठक में एडिशनल सी0एम0ओ मेडिकल एण्ड हेल्थ, एस0डी0ओ0 विद्युत विभाग, ए0ई0 सिंचाई डिविजन हरिद्वार, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी बहादराबाद, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग तथा प्रधान आदि उपस्थित थे।

Related Post