Latest News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्धारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजन किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल द्धारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी मासिक अपराध गोष्ठी, अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज दिनाँक 11.09.2020 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम जनपद के समस्त थाना/ चौकी/ शाखा/ पुलिस लाइन/ फायर सर्विस प्रभारियों को तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के दृष्टिगत एतिहात बरतने एवं अपने आप को एवं अपने आस पास के परिसर की नियमित रूप से सेनिटाइज करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान फेस सील्ड एवं ग्लव्स का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधि0/ कर्म0 की समस्याओं का तत्काल निस्तारण, जनता में विशेषतया युवा पीढ़ी में बढ़ रहे शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए रोक लगाना, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, कोरोना के सम्बंध में आम जन को जागरूक करना एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेन्स का पालन कराना एवं नियमों का पालन ना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। इसके पश्च्यात पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, सीसीटीएनएस, महिला सम्बन्धी अपराधों, 112, साईबर अपराधो पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करने, प्रत्येक थाने माल निस्तारण की कार्यवाही करने, इनामी मफरुर अपराधियों को पड़ने हेतु कार्यवाही करने, हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, फेश सील्ड लगाने एवं कार्यालयों में भी दो गज की दूरी को बरकरार रखने एवं सभी प्रभारियों से स्वयं एवं अपने अधिनस्थों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे इस आपात स्थिति में पुलिस कर्मी और भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा सकें।

Related Post