Latest News

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने किया फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ


केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 56 सीएनजी पंपों का शुभारंभ किया।इसमें अलीगढ़ में हाल ही में मथुरा रोड पर रावत फिलिंग स्टेशन पर शुरू हुए सीएनजी पंप का भी शुभारंभ शामिल रहा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 56 सीएनजी पंपों का शुभारंभ किया।इसमें अलीगढ़ में हाल ही में मथुरा रोड पर रावत फिलिंग स्टेशन पर शुरू हुए सीएनजी पंप का भी शुभारंभ शामिल रहा। हालांकि पंप 3 सप्ताह पहले से ही संचालित हो रहा है।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरकार की उपलब्धियों को भी बताया।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएनजी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। यह किफायती होने के साथ ही पर्यावरण के लिए पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल से वाहनों से निकलने वाले धुंए के सापेक्ष नुकसानदायक नहीं है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएनजी के सेल्स अधिकारी अमित सिंह, अडानी ग्रुप के अधिकारी आलोक गिरी सहित पेट्रोल पंप संचालक डॉक्टर एमसी रावत एवं उनके बेटे मोहित रावत मौजूद रहे।

Related Post