Latest News

विद्यार्थी विज्ञान मंथन की ऑनलाइन परीक्षा 29 व 30 नवंबर को


विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु व मेधावियों की तलाश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020 इस बार ओपन बुक सिस्टम से एक विशेष ऐप के माध्यम से होगी।परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु व मेधावियों की तलाश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020 इस बार ओपन बुक सिस्टम से एक विशेष ऐप के माध्यम से होगी।परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्घाटन विगत एक अगस्त 2020 को देश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन कर चुके हैं।विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला समन्वयक राम प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीईआरटी, विज्ञान भारती एवं विज्ञान प्रसार संयुक्त रुप से यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष कराती है।विशेष ऐप की सूचना विद्यार्थियों को ईमेल आदि से भेजी जाएगी।कक्षा 6 से 11 तक के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं।सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा विद्यालय स्तर,जनपद स्तर तथा राज्य स्तर पर पुरुस्कृत भी किया जाएगा। यूपी से 240 विद्यार्थियों को प्रदेश स्तरीय शिविर में सहभागिता का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में वेबसाइट www.vvm.org पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।इसके प्रथम चरण की परीक्षा 29 व 30 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम 15 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

Related Post