Latest News

पेशा नहीं पूजा था उनका लक्ष्य-स्वामी चिदानन्द सरस्वती


ऋषिकेश शहर के सेवाभावी और सहृदय चिकित्सक डॉ सी .एल कोहली जी का आज निधन पर हो गया। यह अत्ंयत दुखद समाचार है, प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे, परमार्थ परिवार की संवेदना सदा उनके साथ है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 13 सितम्बर। ऋषिकेश शहर के सेवाभावी और सहृदय चिकित्सक डॉ सी .एल कोहली जी का आज निधन पर हो गया। यह अत्ंयत दुखद समाचार है, प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे, परमार्थ परिवार की संवेदना सदा उनके साथ है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि ऋषिकेश स्थित रामदित्तमल कोहली मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ सी एल कोहली एक प्रतिष्ठत चिकित्सक थे। उन्होने अपनी अन्तिम सांस तक चिकित्सा के द्वारा समाज सेवा करते रहे, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। स्वामी जी ने बताया कि डा कोहली ने 70 के दशक में राजकीय चिकित्सालय में अपनी सेवायें दी। वे एक सेवाभावी चिकित्सक और समाज सेवी थे। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया वास्तव में अद्भुत है। चिकित्सा के माध्यम से समाज सेवा के लिये उन्होने अपना जीवन समर्पित कर दिया। वे आज सशरीर हमारे बीच नहीं है परन्तु योग ऋषिकेश नगरी उनकी चिकित्सा, समर्पण, सेवा के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। चिकित्सा का उनके पास एक लम्बा अनुभव था। वे बहुत ही सरल, सहज और सेवा भावी थे। वे सदैव ही गरीबों के लिये समर्पित होेकर कार्य करते रहे। उन्होने चिकित्सा को पेशा नहीं पूजा समझा।

Related Post