Latest News

रूद्रप्रयाग में गोदभराई कार्यक्रममें गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था व पोषण की जानकारी दी गई।


गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था व पोषण की जानकारी दी गई। कार्यालय परियोजना अधिकारी, बेलनी में मुख्यविकास अधिकारी की अध्यक्षता में गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 14 सितम्बर, 2020, गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था व पोषण की जानकारी दी गई। कार्यालय परियोजना अधिकारी, बेलनी में मुख्यविकास अधिकारी की अध्यक्षता में गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोदभराई कार्यक्रम में मुख्यविकास अधिकारी मनविंदर कौर ने गर्भवती महिला श्रीमती शारदा व दीपिका को नारियल,फल देकर बधाई दी। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान पेट में पल रहे शिशु को प्रसव के पहले पोषण और विटामिन की जरूरत है। इसके लिए सभी पोषक तत्व को आहार के रूप में ले व जरूरी जांच व टीका लगये। मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में जन्म दोष को रोकने के लिए प्रसव पूर्व के विटामिन्स की रोजाना खुराक लेनी होती है। फोलिक एसिड ऐसा ही एक विटामिन है। गर्भस्थ मां को महसूस होने वाली असुविधा पर नजर रखने और उसे दूर करने के लिए चेकअप जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित ऐ ऐन एम दीपिका ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) चेक अप जरूरी है, इसलिए अपनी नियमित जांच कराए । प्रेग्नेंसी में सबसे पहला टेस्ट सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) का होता है। इसके जरिए पता लगाए जाता है कि आपके खून में हीमोग्लोबिन कितना है। इसके कम होने से रेड ब्लड सेल्स इफेक्ट होते हैं, जिनकी वजह से एनीमिया हो सकता है। प्लेटलेट्स- यह आपके शरीर में ब्लड क्लोट्स बनाने में मदद करते हैं, प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर से आधा लीटर खून निकलता है। प्लेटलेट्स खून का ज्यादा रिसाव होने से रोकते हैं। अगर इनकी संख्या कम होती है तो डॉक्टर इसका इलाज करते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के स्वस्थ भारत प्रेरक विनीत डालमिया ने गर्भवती महिलाओं को पोषण की पूर्ण जानकारी दी। सांख्यकीय सहायक शिल्पी ने नंदा गौरा व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कि विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, सुपरवाईजर देवेश्वरी कुंवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post