Latest News

15 और 16 सितंबर को प्रदेशभर में टेंट,कैटरिंग, बैंड कारोबारी काम बंद रखकर जताएंगें विरोध


15 और 16 सितंबर को प्रदेशभर में टेंट,कैटरिंग, फ्लावर डेकोरेशन, लाइट,जनरेटर, डीजे साउंड और वीडियो फोटोग्राफर काम बंद रखकर विरोध जताएंगें।अभी 100 लोगों की ऐसे कार्यक्रमों में अनुमति मिली है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

15 और 16 सितंबर को प्रदेशभर में टेंट,कैटरिंग, फ्लावर डेकोरेशन, लाइट,जनरेटर, डीजे साउंड और वीडियो फोटोग्राफर काम बंद रखकर विरोध जताएंगें।अभी 100 लोगों की ऐसे कार्यक्रमों में अनुमति मिली है।लेकिन टेंट, लाइट और कैटर्स कारोबारी 500 लोगों तक की अनुमति देने की मांग पर अड़े हैं।कारण 100 लोगों के कार्यक्रम में अपेक्षित मुनाफा नहीं हो रहा।सौ लोगों का कार्यक्रम महंगा होने से लोग भी बुकिंग से बच रहे हैं।गेस्ट हाउस सहित कैटर्स तक की बुकिंग नहीं हो रही है।अलीगढ़ में सहालगों का सालाना करीब 300 करोड़ रुपए का टर्नओवर है।अलीगढ़ टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने 5 सितंबर को बैठक कर 8 तारीख को धरना दिया और ज्ञापन सौंपा था।अलीगढ़ में सहालग के काम में करीब 2800 व्यापारी जुड़े हैं। इनको मार्च से अब तक लगभग 133 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।अलीगढ़ टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गंगा के अनुसार फैक्ट्रियों में 500 से 1000 कर्मी काम कर सकते हैं तो शादियों में कुछ देर के लिए ही 500 लोग एकत्र क्यों नहीं हो सकते।बड़ी शादियां नहीं होंगी तो बाजार में नकदी का प्रवाह नहीं होगा।शादियां होंगी तो कपड़ा, रेडीमेड,साड़ी,सराफा, फुटवियर, हार्डवेयर, पेंट, ऑटो, टूर, ट्रेवल्स किराना, जनरल स्टोर सभी जगह बिक्री होगी।रुपया आएगा और अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी। अगर इसमें भी बंदिशें होंगी तो कई लोगों का काम हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

Related Post