Latest News

राम मंदिर के लिए दो खम्भे ढाले गए और दो की तैयारी शुरू।


राम मंदिर निर्माण ने गति पकड़ ली है। नींव की खुदाई के साथ पिलर ढालने का काम तेजी से चल रहा है। 100 फुट गहरे गड्ढे में दो पिलर बन कर तैयार खड़े कर दिए गए हैं। ये दोनों खम्भे मंदिर के बाहरी साइड में ढाले गए हैं।

रिपोर्ट  - à¤…जय सिन्हा

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण ने गति पकड़ ली है। नींव की खुदाई के साथ पिलर ढालने का काम तेजी से चल रहा है। 100 फुट गहरे गड्ढे में दो पिलर बन कर तैयार खड़े कर दिए गए हैं। ये दोनों खम्भे मंदिर के बाहरी साइड में ढाले गए हैं। तीसरे और चौथे पिलर को ढालने की तैयारी चल रही है।मजबूत खम्भे बनाने के लिए गिट्टी, मोरंग व सीमेंट से तैयार किया जा रहा है। 28 दिन के बाद चेन्नई आईटीआई के एक्सपर्ट व रुड़की के एक्सपर्ट इन स्तंभ की गुणवत्ता की जांच करेंगे। जिसके आधार पर 1196 और खम्भों को बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके लिए रामजन्मभूमि परिसर में लगे रिग मशीन को भी 1 से बढ़ाकर 4 कर दिया जाएगा परिसर में बनाए जा रहे खंभों के बारे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि, दो खम्भे तैयार हो गए हैं। तीसरे-चौथे पिलर की तैयारी जारी है। शीघ्र ही यह भी पूरे हो जाएंगे। कंक्रीट भरने के 28 दिन बाद उसकी ताकत नापी जाएगी। जिसके आधार पर आगे का कार्य किया जाएगा।

Related Post