Latest News

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 5208 नए केस मिले, 62 लोगों की मौत


कोरोना के संकट के बीच राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हुई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना के संकट के बीच राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 5208 रही जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 62 जानें गईं जो पिछले कई दिनों के दौरान हो रही मौतों से कम है।प्रदेश में कोरोना संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या 3.17,195 पहुंच चुकी है। सोमवार को एक दिन में 1,30,352 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 76 लाख 36 हजार से अधिक सैम्पल की जांच की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 5208 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार तक कोरोना के 67,287 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 5932 संक्रमित उपचारित हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 3 लाख 17 हजार मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

Related Post