Latest News

फोन की नीली रोशनी त्वचा के लिए नुकसानदेह


अब तक ये बात तो सभी जान चुके हैं कि स्मार्टफोन से निकलने वाली नीली रोशनी आंखों को काफी नुकसान पहुंचाती है। लेकिन, क्या आपको पता है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब तक ये बात तो सभी जान चुके हैं कि स्मार्टफोन से निकलने वाली नीली रोशनी आंखों को काफी नुकसान पहुंचाती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इससे निकलने वाली नीली रोशनी त्वचा के लिए भी उतनी ही नुकसानदायक हो सकती है। कई लोग तो 10 मिनट भी अपने स्मार्टफोन से दूर नहीं रह पाते हैं। लेकिन,एक हालिया शोध के बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि स्मार्टफोन से दूरी बनाना जरूरी है।बायोलॉजिकन सोरोसिस एंड नेल क्लीनिक के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्यामालर गुनाथेसन ने चेतावनी दी है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली नीली रोशनी त्वचा के लिए उतनी ही नुकसानदायक है जितनी की सूरज की किरणें। एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा, 5 दिन डिजिटल उपकरणों के सामने काम करने से त्वचा को उतनी ही पैराबैगनी किरणें मिलती हैं,जितनी 25 मिनट सूरज में बैठने से।उन्होंने कहा, त्वचा पर टैन होने में सिर्फ 7 मिनट की सूरज की किरणें ही काफी है,ऐसे में इतनी देर स्मार्टफोन के सामने बैठना काफी नुकसानदायक हो सकता है।

Related Post