Latest News

गूंगी सरकार को शंखनाद व घंटे घड़ियाल बजाकर व सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए मां गंगा से प्रार्थन


उत्तराखण्ड में शराब कारखाने लगाए जाने की सरकार की नीति का विरोध कर रहे देवभूमि सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं व संतों ने आंदोलन के 13वें दिन गंगा जल में खड़े होकर मंत्र जाप व घंटे घड़ियाल बजाकर मां गंगा से सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 14 सितम्बर। उत्तराखण्ड में शराब कारखाने लगाए जाने की सरकार की नीति का विरोध कर रहे देवभूमि सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं व संतों ने आंदोलन के 13वें दिन गंगा जल में खड़े होकर मंत्र जाप व घंटे घड़ियाल बजाकर मां गंगा से सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की। सोसायटी के पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देवभूमि सिविल सोसायटी के बैनर तले पिछले 13 दिन से तमाम संत व सामाजिक कार्यकर्ता देवभूमि में शराब कारखाने स्थापित किए जाने की सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं। लेकिन आंदोलन को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक आंदोलनकारियों से कोई वार्ता करने की जरूरत तक महसूस नहीं की। सरकार एक तरफ नशे के खिलाफ बडे स्तर पर कार्रवाई करने की बात करती है। लेकिन दूसरी और राज्य के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने के लिए पहाड़ों पर शराब कारखाने लगाने की तैयारी कर रही है। सरकार की दोहरी नीति को प्रदेश की जनता बखूबी समझ रही है। इसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी व आचार्य विष्णु पंडित ने कहा कि यदि सरकार नही चेतती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। देवभूमि के धार्मिक स्वरूप व लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाली सरकार की शराब नीति को कतई मंजूर नहीं किया जाएगा। सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शराब कारखाने लगाने की नीति को वापस लेना होगा। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगने से गंगा प्रदूषित होगी। जिससे एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन होगा। एक वर्ष बाद हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होना है। जिसमें देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आएंगे। ऐसे में सरकार को गंगा जल की पवित्रता व शुद्धता बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन सरकार पहाड़ों में शराब कारखाने स्थापित करने की तैयारी कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिमोहन तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब को पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए। सरकार की नीति रोजगार परक होनी चाहिए। युवाओं को रोजगार दें ना कि शराब की फैक्ट्रीयां। इस अवसर प्रिंस शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, आचार्य खिलेंद्र पंडित, पंडित हरिमोहन तिवारी, चंदन, पवन झा, अभिमन्यू शास्त्री, रोहित शर्मा, ललित शर्मा, सचिन शर्मा, धर्मराज सैनी, संगम शर्मा, युवराज सिंह, लक्ष्य चैधरी, जितेंद्र झा, दीपक शर्मा, सुनील अग्रवाल, अशोक आनन्द आदि शामिल रहे।

Related Post