Latest News

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार का एक प्रतिनिधि मंडल स्टेशन अधीक्षक रेलवे से मिला |


भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार का एक प्रतिनिधि मंडल श्रीमान स्टेशन अधीक्षक रेलवे से, रेलवे स्टेशन पर मिला तथा मांग की की निर्मला छावनी में जो आगामी कुंभ मेला बजट से जो पुल बन रहा है वह सीढ़ियों बन रही है जोकि बिल्कुल गलत है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार का एक प्रतिनिधि मंडल श्रीमान स्टेशन अधीक्षक रेलवे से, रेलवे स्टेशन पर मिला तथा मांग की की निर्मला छावनी में जो आगामी कुंभ मेला बजट से जो पुल बन रहा है वह सीढ़ियों बन रही है जोकि बिल्कुल गलत है प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन डीजीएम के नाम प्रेषित करते हुए स्टेशन अधीक्षक को दिया जिसमें मांग की गई की निर्मला छावनी व रेलवे कॉलोनी में लगभग 500 क्वार्टर है जिसमें करीब 5000 लोग निवास करते हैं और आने जाने का एकमात्र रास्ता यह पुल ही रहेगा जिसमें वृद्ध अर्थात सीनियर सिटीजन एवं विकलांग लोग भी हैं इसलिए सिढ़ीओ के साथ-साथ रैंम्प भी बनाना जरूरी है । स्टेशन अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि आप की यह मांग डीजीएम मुरादाबाद को संस्तुति के साथ भेज दी जाएगी । भाजपा मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष ने कहा की इस संदर्भ में हरिद्वार के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी से भी मिला जाएगा तथा उनसे मांग की जाएगी की इस पुल पर रैम्प की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा यह भी मांग की गई की ब्रह्मपुरी में जो रेलवे का पैदल पुल बना हुआ है उसे भी रोक दिया गया है उसकी भी मरम्मत कराकर शुरू किया जाना अति आवश्यक है। क्योंकि इससे ब्रह्मपुरी की जनता को काफी घूमकर जाना पड़ता है और उन्हें काफी परेशानी होती है । प्रतिनिधिमंडल में दिनेश पांडे , राकेश खन्ना , सुरेंद्र मिश्रा ,तरुण नैयर, इष्ट देव सोनी , विकास शर्मा पार्षद , सोनू कोरी , मास्टर घनश्याम सिंह ,जय प्रकाश सैनी , एवं विकास भदौरिया भी सम्मिलित हुए।

Related Post