Latest News

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 45 मिनट पहले पहुंचना होगा केंद्र, ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश पत्र


यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले आना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के तहत छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।जिले में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले आना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के तहत छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।जिले में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।हाई स्कूल के 62 और इंटरमीडिएट के 421 छात्र परीक्षा देंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा तीन अक्तूबर को होगी।सीटिंग प्लान के अनुसार दो छात्रों के बीच छह फीट की दूरी रखी जाएगी।उन्होंने बताया कि कोई छात्र मास्क पहनकर नहीं आता है तो उसे केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Related Post