Latest News

स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के सहयोग से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन


समारोह में हिंदी की वैश्विक स्तर पर उपयोगिता, महत्व एवं संभावनाओं, के साथ राष्ट्रीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन श्री श्याम सिंह नागयान द्वारा की गई।

रिपोर्ट  - 

दिनांक 14 सितंबर 2019 को नवसृजन हिंदी साहित्यिक संस्था (रजिस्टर्ड ) रुड़की द्वारा स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के सहयोग से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हिंदी की वैश्विक स्तर पर उपयोगिता, महत्व एवं संभावनाओं, के साथ राष्ट्रीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन श्याम सिंह नागयान द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रज्ञान पुरुष सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित सुरेश नीरव जी (गाजियाबाद)रहे तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रुड़की नगर के विधायक प्रदीप बत्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित सुरेश नीरव, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष नागयान एवं मंचासीन सभी कवि गणों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्कॉलर्स एकेडमी के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना का मधुर कंठ से गायन किया गया। इसके पश्चात स्कूल के छात्रों द्वारा बहुत ही सुंदर स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।साथ ही एस के सैनी द्वारा रचित विद्यालय कुल गीत भी मनभावन समवेत स्वर में गाया गया। कार्यक्रम को शुरू करते हुए विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र दिव्यांशु ने वैश्विक स्तर पर हिंदी की उपयोगिता विषय पर अपने विचार प्रकट किए और हिंदी के महत्व को समझाया । नव सृजन संस्था के महासचिव किसलय क्रांतिकारी द्वारा संस्था का परिचय प्रस्तुत किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि नीरव जी ने हिंदी के महत्व पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान है और जो लोग अपनी भाषा को छोड़कर दूसरी भाषा को अपनाने लगते हैं वह अपनी गुलामी का पिंजरा स्वयं ही तैयार करने लगते हैं। इसी विषय पर बोलते हुए माननीय विधायक प्रदीप बत्रा जी ने कहा कि छात्रों को बेशक अंग्रेजी भी सीखनी चाहिए लेकिन उनके हृदय में हिंदी का सम्मान और उसका प्यार हमेशा बने रहना चाहिए, क्योंकि हिंदी के द्वारा ही हिंदुस्तान की पहचान है। माननीय विधायक ने बच्चों का ध्यान जल संरक्षण और पर्यावरण को बचाने के लिए भी खींचा । तत्पश्चात नवसृजन साहित्यिक संस्था द्वारा विद्यालय की छात्रा कनिष्का सैनी को हाई स्कूल की परीक्षा में हिंदी विषय में शत प्रतिशत अंक लाने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में उपस्थित कवि वृंदावन नीरज नैथानी, सुबोध पुंडीर सरित, इरशाद सेवक,एस.के.सैनी, किसलय क्रांतिकारी, विनीत भारद्वाज, नवीन शरण निश्चल, श्रीमती डॉक्टर शालिनी जोशी पंत, श्रीमती मधु मिश्रा, पंकज त्यागी असीम के साथ-साथ मुख्य अतिथि नीरव जी तथा माननीय विधायक प्रदीप बत्रा जी का स्कॉलर्स एकेडमी की तरफ से शाल उढ़ाकर तथा मोमेंटो भेंट करके स्वागत किया गया। दीर्घावधि तक संचालित कवि सम्मेलन में समस्त कवियों ने उत्कृष्ट कविताओं का प्रभावशाली पाठ किया । हिंदी दिवस समारोह में उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों ने स्वयं के व्यक्तिगत दैनिक जीवन में हिंदी भाषा व बोली को सम्मान प्रदान करने का संकल्प लिया।महत्व को रेखांकित करते हुए अपनी रचनाओं को पढ़ा ।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्याम सिंह नागयान ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद अदा किया तथा सभी से आग्रह किया कि वह भोजन ग्रहण करने के उपरांत ही प्रस्थान करें। कार्यक्रम का संचालन पंकज त्यागी असीम तथा नीरज नैथानी जी द्वारा संयुक्त रूप से बहुत ही प्रभावी ढंग से किया गया । इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति सर्वश्री समय सिंह सैनी,सौ सिंह सैनी, ओमप्रकाश नूर, विजेंद्र नागयान, महेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर संजीव सैनी ,दीपिका सैनी ,श्रीमती रश्मि त्यागी, फूल सिंह सैनी ,आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।स्कालर्स एकेडमी रुड़की के प्रबंधक श्याम सिंह नागराजन जी ने नव सृजन संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय का सभागार इस प्रकार के साहित्यक वह शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए नव सृजन संस्था को सदा निशुल्क उपलब्ध किया जायेगा।

Related Post