Latest News

खेल जीवन को ताजगी एवं ऊर्जा प्रदान करने का प्राकृतिक साधन


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने इन्टरनेशनल डे आॅफ यूनिवर्सिटी स्पोटर्स (20 सितम्बर) के अवसर पर शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाडियों एवं खेल की अनेक विद्याओं से जुडे लोगों को बधाई|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार-20.09.2020, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने इन्टरनेशनल डे आॅफ यूनिवर्सिटी स्पोटर्स (20 सितम्बर) के अवसर पर शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाडियों एवं खेल की अनेक विद्याओं से जुडे लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहाॅ कि खेल व्यक्ति को जीवन मे ताजगी एवं ऊर्जा प्रदान करते है। खेलों के बिना जीवन का अस्तित्व संभव नही है। खेलों के माध्यम से जीवन मे सकारात्मक चिन्तन आता है। जो संघर्ष के दिनों मे मनोबल बढाते हुए कठिनाईयों से बहार निकलने मे मददगार होता है। डाॅ0 चैहान ने बताया कि खेल ऊर्जा का प्राकृतिक साधन है, इसी मनोभाव के कारण ही इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोटर्स फेडरेशन (एफ0एस0आई0यू) के प्रयासों से यूनाईटेड नेशन एजूकेशन, साईंस एण्ड कलचर आर्गेनाईजेशन (यूनेस्कों) ने 20 सितम्बर को इन्टरनेशनल डे आॅफ यूनिवर्सिटी स्पोटर्स के रूप में मनाने की मान्यता प्रदान की, तभी से प्रति वर्ष 20 सितम्बर शारीरिक शिक्षा, खेल तथा खिलाडियों के लिए विशेष महत्व का दिन बन गया। कोविड-19 के कारण असामान्य स्थिति के चलते जहां खेल तथा खेलों से जुडी व्यवस्थाएं एवं संस्थाएं बंद पडी है वही खिलाडी भी अपने घरों मे रहते हुए सीमित संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपनी प्रैक्टिस कर रहे है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने भी सभी खिलाडियों एवं विश्वविद्यालय के छात्र खिलाडियों को इन्टरनेशनल डे आॅफ यूनिवर्सिटी स्पोटर्स की बधाई दी। उन्होेने खेलों के माध्यम से जीवन मे अनुशासन एवं सदभाव को संरक्षित रखने का आवहान किया। इस अवसर पर विभाग के शारीरिक शिक्षकों ने भी छात्र खिलाडियों को इन्टरनेशनल डे आॅफ यूनिवर्सिटी स्पोटर्स की बधाई दी।

Related Post