Latest News

रेलवे फाटक पर जो सीढओ वाला पुल बन रहा है उस पर रैंप भी बनाया जाए:वीरेंद्र तिवारी


भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को इस आशय का दिपा की निर्मला छावनी रेलवे फाटक पर जो सीढओ वाला पुल बन रहा है उस पर रैंप भी बनाया जाए इससे पूर्व भी स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को इस आशय का दिपा की निर्मला छावनी रेलवे फाटक पर जो सीढओ वाला पुल बन रहा है उस पर रैंप भी बनाया जाए इससे पूर्व भी स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया था की रेलवे पर सीड़ियों के फूल के साथ-साथ रैंम्प बनाया जाए जिससे विकलांग एवं वृद्ध व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकें तथा भाजपा के कार्यकर्ता एवं निर्मला छावनी के निवासियों ने एक धरना रेलवे फाटक पर वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार के नेतृत्व में दिया जिसमें पार्षद विनीत जोली विकास कुमार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे मंडल महामंत्री तरुण नायर मीडिया प्रमुख विकल राठी एवं लाला राजपूत श्रीमती अनीता सिंह श्रीमती पूनम माखन मंडल अध्यक्ष महिला पूनम मखीजा पवन त्यागी सतीश मलिक चंद्रकांत पांडे मनीष चौटाला ओमप्रकाश अशोक देव सोनी बृजेश भदोरिया साजन सिंह राजीव धरने में उपस्थित रहे । वीरेंद्र तिवारी ने कहा की रेलवे पर जो पुल बना रही है उस पर रैंप भी बनाया जाए जिससे उस में प्बृद व्यक्ति व विकलांग व्यक्ति भी आ जा सके उन्होंने रेलवे विभाग को कहा कि यदि 23 तारीख तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम तो हम दिनांक 23 तारीख से कर्मिक धरने पर बैठेंगे विनीत जोली व विकास कुमार ने कहा कि हमने इससे पूर्व कई बार मांग उठाई है की रेलवे फाटक को खोला जाए परंतु लगभग 2 साल से रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटक बंद कर रखा है तथा निर्मला छावनी एवं रेलवे पुल रेलवे कॉलोनी के रहने वालों को काफी तंगी का सामना करना पड़ा है दिनेश पांडे तरुण नय्यैर विकल राठी एवं मनीष चौटाला ने कहा की भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी है भाजपा कोई ऐसा कदम उठाना नहीं चाहती जिससे कानून का उल्लंघन हो इसलिए रेलवे शीघ्र अति शीघ्र भाजपा की मांगों पर ध्यान दें ।

Related Post