Latest News

एक नए अध्ययन में घरेलू मास्क को कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में प्रभावी पाया गया है


कोरोनावायरस के मुकाबले में मास्क अहम हथियार है इसलिए लोगों को घर का बना मास्क पहने की ही सलाह दी जा रही है। एक नए अध्ययन में घरेलू मास्क को कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में प्रभावी पाया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोनावायरस के मुकाबले में मास्क अहम हथियार है इसलिए लोगों को घर का बना मास्क पहने की ही सलाह दी जा रही है। एक नए अध्ययन में घरेलू मास्क को कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में प्रभावी पाया गया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि बातचीत ,खांसने या छींकने के दौरान निकलने वाले तरल कणों को रोकने में ये मास्क उसी तरह कारगर है,जिस तरह मेडिकल मास्क प्रभावी होते हैं।एक्ट्रीम मैकेनिक्स लेटेस्ट पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने तरल कणों को रोकने में घर के नए अइस्तेमाल किए गए सामान्य कपड़ों मसलन चादर आदि से बने मास्क के प्रभाव का परीक्षण किया।इस तरह के तरल कण कई आकार के होते हैं।सबसे छोटा आकार के तरल कण को एरोसॉल कहते हैं। यह कण 5 माइक्रोमीटर से भी छोटे होते हैं,जबकि खांसने और छींकने के दौरान बड़े आकार के कण भी निकल सकते हैं।इनका आकार करीब 1 मिली मीटर होता है।इस तरह के बड़े आकार वाले तरल कण समस्या खड़ी कर सकते हैं।यह कण कुछ कपड़ों के रेशों के जरिए प्रवेश कर सकते हैं।शोधकर्ताओं ने कहा कि मास्क का कपड़ा ना सिर्फ तरल कणों को रोकने वाला होना चाहिए बल्कि सांस लेने में आरामदायक भी होना चाहिए।उन्होंने नए और पुराने समेत 11 तरह के आम घरेलू कपड़ों के परीक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।

Related Post