Latest News

प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस मनाता है


परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर दियेे अपने संदेश में कहा कि प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस मनाता है परन्तु कोविड-19 के दौरान कार्यक्रम का आयोजन सम्भव नहीं है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 21 सितम्बर। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर दियेे अपने संदेश में कहा कि प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस मनाता है परन्तु कोविड-19 के दौरान कार्यक्रम का आयोजन सम्भव नहीं है किन्तु इस दौर में वैश्विक शान्ति की जरूरत और बढ़ गयी है। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर शान्तिपूर्ण विश्व के निर्माण हेतु शान्ति की नयी अवधारणा और भयमुक्त वातावरण तैयार करने की आवश्यकता है। साथ ही पूरे विश्व के लिये शान्ति के नये स्वरूप को गढ़ने की जरूरत है। स्वामी जी ने कहा कि भारतीय दर्शन की कई उत्कृष्ट अवधारणायें है जिसमें आध्यात्मिकता के साथ अहिंसा, सत्याग्रह, सत्य और पवित्रता आदि भी समाहित है। वास्तव में ये जीवन के वे अनमोल मोती है जिससे चारों ओर शान्ति स्थापित की जा सकती है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि विगत कुछ माह से कोरोना वायरस ने लगभग पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है और सभी देश उससे छुटकारा पाने के लिये प्रयासरत है। वैसे ही सदियों से भेदभाव, ऊँच-नीच, आतंकवाद, बड़ा-छोटा, घ्रणा और हिंसा रूपी वायरस समाज में व्याप्त है। जिस प्रकार कोविड जनसमुदाय को प्रभावित कर रहा है उसी प्रकार वैश्विक स्तर पर घृणा और भेदभाव का वायरस जनमानस को प्रभावित कर रहा है जिसके कारण कई बार शान्ति के प्रयास असफल हो जाते हैं । इन वायरसों का समूल नष्ट करना होगा तभी शान्ति दिवस की सार्थकता है। स्वामी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस से मुक्ति के लिये लगभग पूरा विश्व एक-दूसरे का सहयोगी बनकर खड़ा है; एकजुट है और बदलाव चाहता है उसी प्रकार शान्ति के लिये भी एकजुट होना होगा। स्वामी ने कहा कि भारत तो हमेशा से ही शान्ति का उद्घोषक रहा है। हमारे ऋषियों ने ’सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के दिव्य मंत्रों से सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में शान्ति की स्थापना की प्रार्थना की। जब हम शान्ति की बात करते हैं तो शान्ति से तात्पर्य केवल युद्ध विराम से ही नहीं बल्कि हमारे आन्तरिक द्वंद का शमन से भी है। आन्तरिक शान्ति ही वास्तविक शान्ति का स्रोत है। जब तक अन्तःकरण में शान्ति नहीं होगी तब तक न तो बाहर शान्ति स्थापित की जा सकती है और न ही अपने जीवन में भी प्राप्त की जा सकती है। सभी कहते है मुझे शान्ति चाहिये। देखें मैं शान्ति चाहता हूँ वाक्य में तीन शब्द हैं-मैं, शान्ति, चाहता हूँ। यदि हम दो शब्द ’मैं’ व ’चाहता हूँ’ को हटा दें तो केवल शान्ति शेष रह जाती है अर्थात आपको शान्ति खोजने की, शान्ति प्राप्त करने की या अन्यत्र कहीं शान्ति उत्पन्न करने की जरूरत नहीं है। जब हम अपने जीवन से ’’मैं एवं चाहता हूँ’’ शब्दों को हटा देते हैं तो मात्र शान्ति ही तो रह जाती है वह भी अपनी पूर्ण दिव्यता के साथ। स्वामी जी ने कहा कि शान्ति ही तो हमारा वास्तविक स्वरूप है। आजकल हमारे पास सब कुछ सेट है फिर भी हम स्वयं अपसेट हैं , हमारे पास चाय का सेट है; टीवी सेट है; सोफा सेट है सब कुछ सेट है किन्तु हम स्वयं अपसेट हैं क्यों? ’मैं’ की वजह से, अपने अहंकार की वजह से जो हमें सभी चीजों के मध्य में रखने का प्रयास करता है।

Related Post