Latest News

सड़कों पर घूमती मौतें लेकिन कार्यवाही करने को कोई तैयार नहीं


यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने इतना बड़ा कानून बना दिया और और जुर्माने के रेट भी 10 गुना ज्यादा बढ़ा दिए लेकिन उसके बावजूद भी आज सड़क पर अवैध ट्रकों के रूप में मौत घूम रही है ।

रिपोर्ट  - 

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने इतना बड़ा कानून बना दिया और और जुर्माने के रेट भी 10 गुना ज्यादा बढ़ा दिए लेकिन उसके बावजूद भी आज सड़क पर अवैध ट्रकों के रूप में मौत घूम रही है । आज देश में यातायात जुर्माने को लेकर के हाहाकार मचा हुआ है कानून तोड़ने वालों को पुलिस किसी को बख्श नहीं रही है लेकिन फिर भी सड़कों पर ऐसे वाहन घूम रहे हैं जिन वाहनों पर नंबर प्लेट तो है लेकिन नंबर ऐसे लिखे हैं जो कि कोई पढ़ ना सके जिनमें अधिकतर बड़े वाहन हैं पुलिस एवं आरटीओ किसी को पकने को तैयार नहीं है इतना जुर्माना होने के बावजूद भी मात्र 3 किलोमीटर के रोड पर चलने के बाद यह तीन वाहन मुझे सड़क पर दौड़ते मिले जिनका नंबर मुझे समझ नहीं आया एक तरफ यातायात नियमों के लिए बड़े-बड़े कानून बन रहे हैं आम जनता पर हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे कानून तोड़ने पर पुलिस पीछा करती है और हजारों का जुर्माना भी लगाती है लेकिन सड़क पर इतने बड़े वाहन पुलिस को क्यों दिखाई नही देते नाहीं इनकी चेकिंग की जाती है आखिर क्यों?. जबकि यह वाहन किसी को भी कुचल कर फरार हो सकते है गाड़ी का नम्बर पड़ा नहीं जा सकता है तो कैसे पकड़ में आ सकता है। अभी कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश की घटना आप सभी ने देखा भी था एक ट्रक कुचल कर चला गया और उस ट्रक का नम्बर मिटा हुआ था इसी तरह सड़क आज सड़क पर अनगिनत वाहन ऐसे घूम रहे हैं जिनकी नंबर प्लेटें या तो टूटी हुई है या है ही नहीं. और ऐसे भी वाहन हैं नंबर प्लेट तो है लेकिन वह पढ़ी नहीं जाती है और सड़कों पर मौतें घूम रही है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. पुलिस व परिवहन विभाग हादसों के इंतजार में है लेकिन कार्यवाही कोई करने को तैयार नहीं है ऐसे में कैसे सड़क सुरक्षा हो पाएगी?

Related Post