Latest News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के भ्रष्ट और अक्षम पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के निर्देश


सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 50 वर्ष से अधिक उम्र के भ्रष्ट और अक्षम पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के निर्देश अलीगढ़ पुलिस को भी जारी कर दिए हैं।एसएसपी ने निर्देश के आधार पर एक टीम का गठन कर ऐसे पुलिसकर्मियों की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 50 वर्ष से अधिक उम्र के भ्रष्ट और अक्षम पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के निर्देश अलीगढ़ पुलिस को भी जारी कर दिए हैं।एसएसपी ने निर्देश के आधार पर एक टीम का गठन कर ऐसे पुलिसकर्मियों की तलाश शुरू कर दी है।चिह्नित प्रक्रिया पूरी कर पुलिसकर्मियों के नामों की सूची शासन को भेजी जाएगी।इसके बाद उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति दिलाई जाएगी।मुख्यमंत्री ने सरकार और विभाग की छवि धूमिल करने वाले पुलिस विभाग के भ्रष्ट और लापरवाह पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए उन्हें जबरन सेवानिवृत्त करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से एसएसपी मुनिराज जी को एक पत्र भेजा गया है।पत्र में 31 मार्च, 2020 को 50 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं।इसमें सिपाही से लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक तक की स्क्रीनिंग कराई जाएगी।एसएसपी के मुताबिक भ्रष्टाचार में लिप्त होने या कार्य में अक्षम पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है।

Related Post