Latest News

देवप्रयाग से 10वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का दल पहुँचा पतंजलि योगपीठ


देवप्रयाग से 10वीं में टॉप करने वाले निर्धन विद्यार्थियों का एक दल स्थानीय विधायक श्री विनोद कण्डारी के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ पहुँचा।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 17 सितम्बरः देवप्रयाग से 10वीं में टॉप करने वाले निर्धन विद्यार्थियों का एक दल स्थानीय विधायक श्री विनोद कण्डारी के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ पहुँचा। पतंजलि योगपीठ पहुँचकर उन्होंने आचार्य बालकृष्ण जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि ज्ञान अर्जन के लिए धन, वैभव या सुविधाएँ नहीं अपितु ज्ञान प्राप्ति की प्रबल इच्छा तथा अखण्ड पुरुषार्थ ही एकमात्र कुंजी है। आचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पतंजलि अग्रणी प्रयास कर रहा है। पतंजलि ने मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली को समाप्त कर भारतीय वैदिक शिक्षा के विस्तार हेतु अग्रणी कार्य किया है। जहाँ एक ओर शिक्षा को व्यापार बनाकर देश की जनता को लूटा जा रहा है, वहाँ पतंजलि ने आधुनिक उच्च शिक्षा के साथ-साथ भारतीय वैदिक परम्परा व ऋषियों के ज्ञान को भी सुलभ कराया है। पतंजलि बाल गुरुकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम्, पतंजलि वैदिक गुरुकुलम्, पतंजलि कन्या गुरुकुलम्, पतंजलि सेवाश्रम, पतंजलि विश्वविद्यालय, आचार्यकुलम् तथा पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। इस अवसर पर देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि पतंजलि की सेवापरक गतिविधियों का लाभ आज देश ही नहीं पूरा विश्व ले रहा है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग के मूल्याग्राम में पतंजलि द्वारा स्थापित पतंजलि सेवाश्रम का लाभ कैदारनाथ आपदा पीड़ित सैकड़ों अनाथ बच्चों को मिल रहा है। पतंजलि सेवाश्रम ने आपदा पीड़ित बच्चों को गोद लेकर उनके जीवन को तबाह-बर्बाद होने से बचाया है। जहाँ एक ओर सेवाश्रम में इन अनाथ बच्चों को वस्त्र, भोजन तथा उच्च शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सेवाश्रम की व्यवस्था तथा संचालन में स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Related Post