Latest News

माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। मां के भक्त अटका आरती में फिर शामिल हो सकते हैं।


माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। मां के भक्त अटका आरती में फिर शामिल हो सकते हैं। 6 महीने के उपरांत एक बार फिर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की सुबह शाम होने वाली दिव्य अटका आरती में शामिल होने की इजाजत दे दी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। मां के भक्त अटका आरती में फिर शामिल हो सकते हैं। 6 महीने के उपरांत एक बार फिर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की सुबह शाम होने वाली दिव्य अटका आरती में शामिल होने की इजाजत दे दी है।हालांकि श्रद्धालुओं को इस पवित्र अटका आरती में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार शुरूआत में श्राइन बोर्ड फिलहाल एक समय की आरती में केवल 90 श्रद्धालुओं को ही शामिल होने की इजाजत देगा। श्रद्धालुओं के अलावा 10 के करीब श्राइन बोर्ड के कर्मचारी इस पवित्र स्थल पर मौजूद रहेंगे|आपको को यह जानकारी हो कि गत 18 मार्च को कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया था। बीते माह की 16 तारीख को एक बार फिर शुरू कर दिया था। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ न रखे, वे एक दूसरे के संपर्क में न आए इसको लेकर नियम तय किए गए हैं। हर दिन 500 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर रवाना होने की इजाजत दी गई थी परंतु अब जब कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए बोर्ड ने पर्याप्त प्रबंध कर दिए हैं।

Related Post