Latest News

अस्थाई पुल के जाल से बहे पत्थर मुख्य सड़क मार्ग बंद


मंगलवार की रात हुई बारिश में सूखी नदी खड़खड़ी पर बनाया गया अस्थाई दुपहिया वाहन पुल के लोहे के जाल से पत्थर नदी में बह गए। जिससे पुराने मुख्य हरिद्वार - ऋषिकेश मार्ग बंद हो गया है। खड़खड़ी से भूपतवाला तथा भूपतवाला से खड़खड़ी आना तथा जाना बंद होने क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। गनीमत यह हुई कि बारिश रात में हुई।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

मंगलवार की रात हुई बारिश में सूखी नदी खड़खड़ी पर बनाया गया अस्थाई दुपहिया वाहन पुल के लोहे के जाल से पत्थर नदी में बह गए। जिससे पुराने मुख्य हरिद्वार - ऋषिकेश मार्ग बंद हो गया है। खड़खड़ी से भूपतवाला तथा भूपतवाला से खड़खड़ी आना तथा जाना बंद होने क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। गनीमत यह हुई कि बारिश रात में हुई। सूखी नदी खड़खड़ी पर कुंभ मेला योजना में लगभग 2.85 करोड़ की लागत से डबल लेन पुल निर्माण किया जाना है। जिसके लिए पुराने पुल (काजवे) को तोड़ दिया गया है। उतावले भाजपाइयों ने सोमवार को खुद ही पुल निर्माण के लिए नारियल फोड़कर दिया है और मिठाई बांट दी है। 15 दिन से पुराने पुल के अवशेष हटाने में जेसीबी लगी हुई है। दस दिन पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है लेकिन शिफ्ट हो नहीं पा रही है। जिस कारण पुल की बुनियाद भी नहीं डाली जा सकती है। पुराने पुल को तोड़ने से पहले उसके साथ नदी में एक अस्थाई पुल बनाया गया था। जिसके लिए लोहे के जाल खड़े कर जाल नदी के पत्थर से भरे गए थे ताकि नया पुल बनने तक दुपहिया वाहन से स्थानीय निवासी आना जाना कर सकें। लेकिन जाल के पत्थर बहने के बाद PWD ने इस पुल से आना जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Related Post