Latest News

यूपी बोर्ड के इंटर कॉमर्स वर्ग के पाठ्यक्रम के स्वरूप में बदलाव कर दिया गया है, अब कक्षा 11 में कॉमर्स के छात्र हिंदी नहीं, केवल सामान्य हिंदी ही पड़ेंगे


यूपी बोर्ड के इंटर कॉमर्स वर्ग के पाठ्यक्रम के स्वरूप में बदलाव कर दिया गया है। अब कक्षा 11 में कॉमर्स के छात्र हिंदी नहीं, केवल सामान्य हिंदी ही पड़ेंगे। वहीं, अधिकोषण तत्व,व्यापारिक संगठन,पत्र व्यवहार, बीमा सिद्धांत,बहीखाता जैसे विषय हटा दिए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूपी बोर्ड के इंटर कॉमर्स वर्ग के पाठ्यक्रम के स्वरूप में बदलाव कर दिया गया है। अब कक्षा 11 में कॉमर्स के छात्र हिंदी नहीं, केवल सामान्य हिंदी ही पड़ेंगे। वहीं, अधिकोषण तत्व,व्यापारिक संगठन,पत्र व्यवहार, बीमा सिद्धांत,बहीखाता जैसे विषय हटा दिए हैं। यह बदलाव इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। अगले सत्र में यही बदलाव कक्षा 12 में भी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।विषयों की संख्या उतनी ही रहेगी। काफी हद तक पाठ्यक्रम कम किया गया है। पहले की तरह अनिवार्य विषय तीन ही हैं।पहले कॉमर्स के छात्र हिंदी या सामान्य हिंदी में से कोई एक विषय पढ़ते थे। अब केवल सामान्य हिंदी ही पढ़ेंगे। वहीं, बहीखाता एवं लेखाशास्त्र की जगह लेखाशास्त्र और व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार की जगह व्यवसाय संगठन विषय पढ़ेंगे। पहले की ही तरह दो ही ऐच्छिक विषय ले सकते हैं।हालांकि विकल्प कम कर दिए गए हैं। अंग्रेजी,अर्थशास्त्र, गणित एवं कंप्यूटर में से दो विषय ले सकते हैं।

Related Post