Latest News

अवैध हथियार बनाने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपद में अवैध हथियारों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17 व 18.09.2019 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा हमराह पुलिस फोर्स की मदद से रायसी दरगाहपुर रोड पर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर में छापेमारी की गई|

रिपोर्ट  - 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपद में अवैध हथियारों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17 व 18.09.2019 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा हमराह पुलिस फोर्स की मदद से रायसी दरगाहपुर रोड पर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर में छापेमारी की गई जिसमें मौके पर 03 नफर अभियुक्त गणों को अवैध हथियार बनाते हुए कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियारों एवं कारतूस तथा अवैध हथियार बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कोतवाली लक्सर पर मुकदमा अपराध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बरामद माल अवैध बंदूक सिंगल बैरल 12 बोर एक अदद, अवैध देशी तमंचा 315 बोर 03 अदद, अवैध देसी तमंचे लॉन्ग बैरल 0.22 बोर 02 अदद, अर्द्ध निर्मित मस्कट 01 अदद, अवैध तमंचा देसी 32 बोर 01 अदद, जिंदा रावण 315 16 अदद, खोखा राऊंड 315 बोर 04 अदद, राउंड बेल्ट 01 अदद, जिंदा राउंड 12 बोर 07 अदद, खोका राउंड 12 बोर 20 अदद, 0.22 जिंदा राउंड 47 अदद, तमंचा बनाने के उपकरण अभियुक्तों का नाम 1- दिनेश पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम गिद्धावाली थाना खानपुर हरिद्वार उम्र 55 वर्ष 2- प्रदीप उर्फ काला पुत्र बाबूराम निवासी रायसी थाना लक्सर हरिद्वार 35 वर्ष 3- अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासी खेड़ी खुर्द थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष के रहने वाले है।

Related Post