Latest News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराये की वूसली करने की भी तैयारी में है।


राजनीतिक जुलूस,धरना-प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपित्त को नुकसान पहुंचाने पर आरोपितों से क्षतिपूर्ति की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराये की वूसली करने की भी तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राजनीतिक जुलूस,धरना-प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपित्त को नुकसान पहुंचाने पर आरोपितों से क्षतिपूर्ति की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराये की वूसली करने की भी तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उससे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया भी वूसला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके अनुरूप जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर माफिया व अपराधियों द्वारा सरकारी जमीनों व संपित्तयों पर किए गए अवैध कब्जों को अभियान के तहत मुक्त कराया जा रहा है। अब इस कड़ी में उनसे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया वसूलने की कार्रवाई भी होगी। माना जा रहा है कि बीते दिनों सरकारी जमीनों से जो अवैध कब्जे मुक्त कराए गए हैं, उनमें आरोपितों से जल्द किराया वसूलने की कसरत शुरू होगी। सूबे में अब तक माफिया व अपराधियों की 300 करोड़ से अधिक संपित्त जब्त की गई है। अवैध कब्जा कर बनाई गईं कई इमारतों पर प्रशासन को बुलडोजर भी चल चुका है।

Related Post