Latest News

मातृशक्ति को नवसृजन के कार्यो में अग्रसर भूमिका निभानी होगी -शैल दीदी


अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा का ९३ वा जन्म दिन आज शांतिकुंज में नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार :१८ सितम्बर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा का ९३ वा जन्म दिन आज शांतिकुंज में नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया। आज प्रातः काल से ही शांतिकुंज में विभन्न आयोजन संपन्न हुए। आज शांतिकुंज की नारी शक्ति द्वारा विराट जनजागरण यात्रा गेट नं ३ से प्रांरभ हुई जिसको गायत्री विद्यापीठ की चेरपर्सन श्रीमति शैफाली पंड्या एवं महिला मंडल अग्रणी श्रीमति यशोदा शर्मा ,शाँतिकुँज के व्यवस्थापक शिव प्रसाद मिश्रा सहित वरिष्ठों ने सयुंक्त रूप से हरी झडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर वंदनीय माताजी के जीवन से जुड़े विभिन्न आयामो पर कटआउट के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के विचार प्रस्तुत किए गए। गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा ने अपने जीवन काल दौरान प्रांरभ किये महिला जाग्रति अभियान से देश-विदेश में नारियों को पर्दाप्रथा, मूढ़मान्यताओं से निकालकर उन्हें न केवल घर, परिवार समाज में समुचित सम्मान दिलाया, अपितु धर्म-अध्यात्म से जोड़कर वैदिक कर्मकाण्ड परंपरा में दीक्षित एवं पारंगत करके उन्हें ब्रह्मवादिनी की भूमिका संचालित करने योग्य बनाया । आज उन्हीं के पुरुषार्थ से देश-विदेश की लाखों नारियाँ यज्ञ संस्कारों का सफल संचालन कर रही हैं ।आज की रैली प्रथम बार नारिओ द्वारा स्कूटर रैली निकाली गई जिससे आधुनिक समाज के विकास में नारी के भूमिका पर प्रकाश डाला जा सके वहीं प्रातःकालीन सत्संग का संचालन भी महिला मंडल की बहनो के द्वारा हुआ आज सत्संग सभागार में परिवार एंव समाज निर्माण पर वंदनीय माता जी का संदेश दिया गया। संध्या कालीन सत्र में भजन संध्या आयोजित की गई। जिसका संचालन से लेकर गायन ,वादन तक महिला मंडल की ब्रह्मवादिनी बहनों ने किया। सायंकाल शांतिकुंज के मुख्य सभागार में उनकी स्मृति में विशेष जन्मदिवसोत्सव समारोह आयोजित हुआ जिसमें शांतिकुंज, ब्रह्मवर्चस् के समस्त कार्यकत्र्ता, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के आचार्य, विद्यार्थी एवं शांतिकुंज आये शिविरार्थियों ने उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही देश-विदेश के समस्त चेतना केन्द्रों, शक्तिपीठों और मण्डलों के परिजनों ने आज उनका जन्म दिवस मनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती सुलोचना शर्मा ,श्रीमति भारती नागर आदि बहेनो ने कड़ी महेनत की।

Related Post