Latest News

रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में अब बच्चों को टीकाकरण नि:शुल्क किया जाएगा


उपनगर कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय सेवाश्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .सरोज नैथानी ने मिशन को बच्चों के टीकाकरण के लिए मुफ्त वैक्सीन भेंट की ।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार 18 सितंबर। उपनगर कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय सेवाश्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .सरोज नैथानी ने मिशन को बच्चों के टीकाकरण के लिए मुफ्त वैक्सीन भेंट की ।साथ ही एचआईवी के टेस्ट के लिए किट निशुल्क प्रदान की ।रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में अब बच्चों को टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा । इससे पहले भी मिशन के द्वारा बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा था। अब यह व्यवस्था निशुल्क होगी । मिशन पहले से ही सस्ते दामों पर खून के एच आईवी तथा अन्य नमूनों की जांच बहुत कम दामों पर करता रहा है। इस अवसर पर आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सरोज नैथानी ने कहा कि रामकृष्ण मिशन गरीबों को सस्ती और निशुल्क चिकित्सा सेवाएं निरंतर प्रदान कर रहा है। जिससे मानव मात्र की सच्ची सेवा हो रही है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग मिशन को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और बच्चों के टीकाकरण के लिए निशुल्क वैक्सीन प्रदान की जाती रहेंगी । डॉक्टर नैथानी ने मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि मिशन स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत का पूर्णतया परिपालन कर रहा है। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन मठ के सचिव स्वामी नित्यसुद्भानंद महाराज ने कहा कि रोगी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा और पूजा है।मिशन 118 वर्षों से मानव सेवा के कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नैथानी द्वारा बच्चों के टीकाकरण के लिए निशुल्क प्रदान की गई वैक्सीन तथा एचआईवी किट्स प्रदान करने पर उनको साधुवाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन के डॉ शिवकुमार स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि हरिद्वार की उपनगरी कनखल में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं चिकित्सालय की स्थापना 118 साल वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद के निर्देश पर उनके शिष्यों ने मानव सेवा और संतों सेवा के लिए की थी।मिशन स्वामी जी के आदर्शों का पूरी तरह पालन कर रहा है और मिशन के संत चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारी सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन मठ कनखल के संत स्वामी उमेश्वरानंद, स्वामी देवतानंद, स्वामी हरिमहिमानंद, स्वामी अनाद्यानंद चिकित्सक ,डॉ समीर चौधरी ,वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीरा समेत कई चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ की प्रभारी मिनी तथा अन्य नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी और मिशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post