Latest News

पाँचवें दिन माँ गंगा के सम्मान में धरना स्थल पर बजरंग दल, सेवा समिति सहित मिल रहा है लोगों का समर्थन


तीर्थ पुरोहितों के धरने के जो पूर्ण रूप से अराजनैतिक है आज पाँचवें दिन माँ गंगा के सम्मान में धरना स्थल पर बजरंग दल से नवीन तेश्वर जी (प्रधान जी) ज़िला संयोजक (अध्यक्ष) ने अपने साथियों के साथ आकर माँ गंगा के लिए अपना व अपने संगठन का समर्थन दिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक २५ सितंबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के धरने के जो पूर्ण रूप से अराजनैतिक है आज पाँचवें दिन माँ गंगा के सम्मान में धरना स्थल पर बजरंग दल से नवीन तेश्वर जी (प्रधान जी) ज़िला संयोजक (अध्यक्ष) ने अपने साथियों के साथ आकर माँ गंगा के लिए अपना व अपने संगठन का समर्थन दिया व सेवा समिति (रजी०) के अध्यक्ष मुकेश कुमार जी व मंत्री के साथ संरक्षक सतपाल ब्रह्मचारी जी व सेवा समिति के समस्त प्रचारकों ने अपना समर्थन पत्र सौंपा व हरिद्वार इन्वर्टर बैटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश लूथरा जी व महामंत्री नीरज दीनानाथ जी ने अपने साथियों के साथ समर्थन पत्र दिया व गंगा सेना देहरादून के राष्ट्रीय प्रमुख दीपक राज गुरू जी ने भी धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया व अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन के ज़िला उपाध्यक्ष आशुतोष झा ने भी अपना समर्थन पत्र दिया व आज धरना स्थल पर डा० विजय वर्मा भी धरना स्थल पर पहुँचे जो पिछले कई वर्षों से माँ गंगा जी की अविरल धारा के लिए पौराणिकता के लिए निर्मल धारा के लिए कार्य कर रहे हैं। आज धरना स्थल पर सेवा समिति के सभी प्रचारक प्रेम राणा जी दूधाधारी व्यापार मण्डल से सौरभ सिखौला, अनमोल वशिष्ठ, अनिल कौशिक, विजय प्रधान, सतपाल ब्रह्मचारी, सचिन कौशिक, नितिन पालिवाल, बादल वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, ईशान भगत, महावीर रोहेला, राजकुमार गुप्ता बृज भूषण शास्त्री, संजीव तिवारी, दुरगेश पंजवानी आदी के साथ कई तीर्थ पुरोहित रहे।

Related Post