Latest News

बैठक मे सरकार से शहर भर में सड़के और गड्ढे जल्दी ठीक ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी


बैठक मे सरकार से शहर भर में सड़के और गड्ढे जल्दी ठीक ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी व व्यापारी की आर्थिक सहायता करने की माँग की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कुम्भ मेला अब नज़दीक आ गया है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिद्वार हर की पैड़ी महानगर कार्यालय पर आहुत की गई,बैठक मे सरकार से शहर भर में सड़के और गड्ढे जल्दी ठीक ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी व व्यापारी की आर्थिक सहायता करने की माँग की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कुम्भ मेला अब नज़दीक आ गया है और शहर की हालत किसी बीहड़ जैसी बनी हुई है पुरे शहर की सड़के खुदी है और गड्ढों से शहर का बुरा हाल हो रखा है ऐसे मे आने वाले यात्रियों और शहर के आम जनमानस से लेकर व्यापारी तक का बुरा हाल है इन गड्ढों को वजह से रोक हादसे भी हो रहे है ऐसे मे कोई अनहोनी कभी भी हो सकती है सरकार को अब बहुत तेज़ी से कार्य कराने चाहिय नहीं तो व्यापारी को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा साथ ही चौधरी ने कहा की सरकार व्यापारियों की आर्थिक सहायता करे हरिद्वार के बाज़ारो मे अभी तक ताले लगे हुए है व्यापारी की हालत ख़राब से और ज़्यादा ख़राब होती जा रही है अब सरकार को आगे आ कर व्यापारी की आर्थिक सहायता करनी बहुत ज़रूरी हो गई है हमारा व्यापार मण्डल निरन्तर इस माँग को उठा रहा है अब व्यापारी की पीड़ा को सरकार समझे । महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की व्यापारी को अपनी दुकान तक आने मे और घर जाने में एक युद्ध जैसा लड़ना पड़ता है क्योंकि सड़कों की हालत इतनी ख़राब है की इन पर चलने मे बहुत हिम्मत करनी पड़ती है आने वाले दिनो मे कुम्भ मेला लगता भी है तो ऐसी हालत में कैसे सफल हो पाएगा हर तरह से व्यापारी टूटा पड़ा है और सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है अब व्यापारी आंदोलन का रास्ता अपनाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी । बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला कोषाध्यक्ष अजय अरोरा,महानगर उपाध्यक्ष दीपक गोनियाल ने कहा की सरकार को व्यापारी की तत्काल आर्थिक सहायता करनी चाहिए क्योंकि अब व्यापारी आत्महत्या करने की हालत मे पहुँच गया है।बैठक माँग करने वाले पूर्व युवा शहर अध्यक्ष विशाल मूर्ति भट्ट,महानगर उपाध्यक्ष प्रणय पचभैया,पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी,सुधीश शर्मा व प्रवीण शर्मा आदि अनेक व्यापारी उपस्थिति रहे|

Related Post