Latest News

अयोध्या डाभासेमर स्थित स्टेडियम का किया निरीक्षण। तरणताल के निरीक्षण के दौरान मिली कई कमियां


मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती चंचल मिश्रा के साथ डाभासेमर स्थित स्टेडियम का किया निरीक्षण। तरणताल के निरीक्षण के दौरान मिली कई कमियां। 18 फीट गहरे तरणताल में निचली सतह तथा साइड से नहर के पानी का सीपेज की शिकायत मिलने पर आयुक्त महोदय ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को तरणताल में बरसात के पानी को खाली कराकर जांच करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अयोध्या मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती चंचल मिश्रा के साथ डाभासेमर स्थित स्टेडियम का किया निरीक्षण। तरणताल के निरीक्षण के दौरान मिली कई कमियां। 18 फीट गहरे तरणताल में निचली सतह तथा साइड से नहर के पानी का सीपेज की शिकायत मिलने पर आयुक्त महोदय ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को तरणताल में बरसात के पानी को खाली कराकर जांच करने के निर्देश दिए। नहर के पानी का सीपेज तल से अथवा साइड से आ रहा है देखने के लिए कहा । आयुक्त महोदय ने जांच के उपरांत कमी को एक माह में दूर करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए । तरणताल में चढ़ने हेतु बनाए गए सीढ़ी पर रेलिंग लगाने तथा अपूर्ण डाइविंग बोर्ड भी यथाशीघ्र लगाने के निर्देश कार्यदाई संस्था सीएनडीएस यूनिट 44 को दिए । मौके पर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने तरणताल के दोनों तरफ बने दर्शक दीर्घा (पवेलियन) में शेड व रेलिंग लगाने का सुझाव दिया, जिस पर आयुक्त महोदय ने उक्त दोनों कार्ययोजना में सम्मिलित कर, लगाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया इसके पूर्व दोनों अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि खेल विभाग लखनऊ की टेक्निकल टीम बुलाकर क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कराएं तथा निरीक्षण की रिपोर्ट संस्था व जिलाधिकारी को भी दें। निरीक्षण रिपोर्ट में जो भी कमी हो उसे 1 माह में दूर कर लिया जाए। अधिकारियों की टीम द्वारा लॉन टेनिस कोर्ट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोर्ट में बिछाई गई ड्यूराकोड सतह मानक के अनुसार न होने के कारण मौके पर ही कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस को चेंज करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया । तत्पश्चात एथलेटिक ट्रैक व सिंथेटिक हॉकी मैदान का निरीक्षण भी किया गया। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को इन दोनों में जो भी छोटी मोटी कमियों है को कार्यदाई संस्था से दूर। कराकर 15 दिन में हैंड ओवर लेने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी तथा खेल अधिकारी बैडमिंटन, हैंडबॉल, फुटबॉल टेबल टेनिस उपस्थित थे

Related Post