Latest News

उत्तरी हरिद्वार में पानी की किल्लत के चलते लोगों में रोष, मार्ग बाधित किया


उत्तरी हरिद्वार में लगातार 5 - 6 दिनों से चल रही पानी की किल्लत के लिए के कारण स्थानीय कॉलोनी वासियों ने मार्ग बाधित कर दिय |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरी हरिद्वार में लगातार 5 - 6 दिनों से चल रही पानी की किल्लत के लिए के कारण स्थानीय कॉलोनी वासियों ने मार्ग बाधित कर दिया भारी संख्या में एकत्रित हुए कॉलोनी वासियों ने बताया कि लगभग पिछले 6 दिनों से पानी आपूर्ति पूर्णत: ठप है जिस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, काफी बार जल संस्थान के अधिकारियों में फोन करके सूचित किया गया लेकिन लाइन का टूट जाने का कारण बताते हुए संबंधित अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़ लिया गया। लोगों ने बताया कि पार्षद को भी इस बाबत जानकारी दी गयी लेकिन उन्होंने भी इस मामले में कोई दिलचस्पी नही दिखाई। इसी दौरान सूखी नदी पुल के मार्ग पर लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने मार्ग बंद कर दिया लोगों का कहना है कि जब तक पानी नहीं आएगा नहीं खोला जाएगा मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन आपात स्थिति और बूढ़े लोगों का प्रदर्शनकर्ताओं मार्ग नही रोका। लोगों की मांग है कि या तो पानी आपूर्ति पूरी की जाए अथवा रोजाना 2 पानी के टैंक से कालोनी वासियों के लिए भिजवाया जाय।

Related Post