Latest News

प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा मिलने के बावजूद मकान का निर्माण न कराने के मामले में 350 लाभार्थियों को नोटिस


प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा मिलने के बावजूद मकान का निर्माण न कराने के मामले में 350 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को एक सप्ताह में मकान निर्माण शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा मिलने के बावजूद मकान का निर्माण न कराने के मामले में 350 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को एक सप्ताह में मकान निर्माण शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया गया है। निर्धारित अवधि में निर्माण शुरू न कराने पर रिकवरी की चेतावनी दी गई है।प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को 2.50 लाख रुपया आवास निर्माण के लिये मिलता है। इसमें प्रथम किश्त में निर्माण शुरू कराने के लिये 50 हजार, मकान की नींव भरने के बाद 1.50 लाख तो मकान निर्माण पूर्ण कराने पर 50 हजार रुपया दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में जनपद में 29361 लाभार्थी हैं। इनमें से 14746 को प्रथम किस्त का पैसा मिल चुका है। जबकि 10514 को द्वितीय किस्त का तो निर्माण पूर्ण कराने पर 4017 लाभार्थियों को तीसरी किस्त का पैसा मिल चुका है। इनमें 350 लाभार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रथम किस्त का पैसा मिलने और कई बार चेतावनी देने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं कराया है।डूडा के सीएलटीसी मुशीर ने बताया कि इन सभी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह मेंनिर्माण शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया गया है। निर्माण शुरू न कराने पर सभी की रिकवरी निकाल दी जाएगी।

Related Post