Latest News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऐसे जनपद जहाँ पर विगत हफ्ते में 100 या 100 से अधिक पाज़ीटिव केस पाए जा रहे थे|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऐसे जनपद जहाँ पर विगत हफ्ते में 100 या 100 से अधिक पाज़ीटिव केस पाए जा रहे थे, वहाँ नोडल अधिकारी समेत 4 सदस्यीय टीम को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और टीम को भेजने का उद्देश्य कोविड संक्रमण को रणनीति बनाकर कम करना है।कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाना होगा। आर आर टी टीम और सर्विलांस टीम पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि तैयारी ऐसी हो कि धरातल पर परिणाम परिलक्षित होना चाहिए। मरीज़ों को समय रहते हॉस्पिटल पहुंचाते हुए समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाय। किसी भी संक्रमित की इलाज के अभाव में मौत नही होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो ज़िलों द्वारा काफी अच्छा सुधार किया गया है,अन्य ज़िला भी इसी प्रकार से तैयारी कर अपने जनपद में भी इसी प्रकार से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रैकिंग, टैस्टिंग और फिर ट्रैटिंग की रणनीति पर ध्यान दें। हमें हर हालत में पॉजिटिविटी रेट को कम करना होगा। ज़िलाधिकारी नियमित रूप से प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण को कम करने के लिए प्रभावी कार्य करें। प्रदेश स्तर पर बार बार जिन बातों पर फोकस किया जा रहा है, जनपदों को उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मरीज़ की जान बचाने में सर्विलांस टीम का अहम रोल होता है। ऐसे कई जनपद हैं जहाँ लेवल 2 की बहुत अच्छी या फिर लेवल 3 की सुविधा नही है फिर भी उनके द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग और समय से मरीज़ को हस्पताल पहुंचाने भर से काफी बेहतर कार्य किये जा रहे हैं।ज़िलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से एल 2 हॉस्पिटल पर निरन्तर निगाह रखी जा रही है। सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर को सीसीटीवी से जोड़ा गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण,पुलिस उपमहानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया, सीडीओ अनुनय झा,अपर निदेशक जल जीवन डॉ वी.के. सिंह,वरिष्ठ चिकित्सक सीएमओ डॉ0 बी.पी. एस. कल्याणी,प्रधानाचार्य व सीएमएस जे. एन. एम. सी. उपस्थित रहे।

Related Post