Latest News

बच्चे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान में सहभागी बनें: मदन कौशिक


कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने आज भल्ला कॉलेज मायापुर पहुंच ’स्वच्छता ही सेवा’ संकल्प की श्रंखला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से जनपद को मुक्त कराये जाने की शपथ दिलायी।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने आज भल्ला कॉलेज मायापुर पहुंच ’स्वच्छता ही सेवा’ संकल्प की श्रंखला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से जनपद को मुक्त कराये जाने की शपथ दिलायी। जिसमें छात्रों को प्लास्टिक के टिफिन, चम्मच, गिलास, प्लेट, बोटल के प्रयोग को त्याग कर स्टील या कंाच के बर्तनों का प्रयोग करने की शपथ बच्चों ने ली। मंत्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  अभियान में सहभागी बनें और अपने घर परिवार, दोस्तों और पड़ोस को प्लास्टिक से बनी चीजों का प्रयोग बंद करने के लिए सभी को जागरूक करें, और इसके खतरों के बारे में अन्य लोगों को भी बतायें। बच्चों को देवभूमि के प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए भी जागरूक किया। प्रकृति ने उत्तराखण्ड को हरा भरा बनाया है उसे सदैव ऐसा बनायें रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम उदय सिंह राणा, भाजपा महामंत्री विकास तिवारी, नरेश शर्मा, बींग भागीरथ संस्था के शिखर पालिवाल सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसके बाद कौशिक ज्वालापुर इण्टर कॉलेज में आयोजित रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने यहां पहुंच कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया। गोष्ठी में विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गयी। विभागीय अधिकारियों ने कौशिक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि शासकीय संरचना में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के जितने भी अंग हैं सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में सूचना और सोशल मीडिया का सभी जगह विशेष प्रभाव है इसे नकारा नहीं जा सकता। सूचना और प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार की कलाओं की भी सहायता ली जाती है, इससे सूचनायें तथा प्रचार अधिक प्रभावी और रोचक बन कर आम जन तक सरलता से पहंुच जाता है।  कौशिक ने ज्वालापुर इण्टर कॉलेज के छात्रों को भी प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और इसके प्रयोग को बंद कर दिये जाने की अपील की। उन्होंने सभी को माननीय प्रधानमंत्री के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

Related Post