Latest News

तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर आठवें दिन आज हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हुआ


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहे धरने के आठवें दिन आज हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हुआ जिसमें आज जूना अखाड़ा के अन्तराष्ट्रीय संगठन मंत्री महन्त विनोद गिरी जी ने बाबा अमीर गिरी धाम की ओर से समर्थन पत्र धरना स्थल पर पहुँच कर दिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक २८ सितंबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहे धरने के आठवें दिन आज हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हुआ जिसमें आज जूना अखाड़ा के अन्तराष्ट्रीय संगठन मंत्री महन्त विनोद गिरी जी ने बाबा अमीर गिरी धाम की ओर से समर्थन पत्र धरना स्थल पर पहुँच कर दिया व प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी जी ज़िला महामंत्री विशाल गर्ग जी व विशाल मूर्ति भट्ट जी सुमित अरोड़ा जी दीपक गोनियाल जी आदेश मारवाड़ी जी ने अपना समर्थन पत्र धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दिया। महंत जी ने कहा कि माँ गंगा जी की पवित्र अविरल गंगा धारा को स्कैप चैनल घोषित करने का समस्त संत समाज कड़ा विरोध करता है व सरकार से माँग करता है के तुरंत इस शासनादेश को निरस्त करें और माँ गंगा को सम्मान दे। पंचायती धड़ा फिराहेडडियान के मन्त्री उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि आज धरने के आठ दिन बाद भी सरकार द्वारा कोई भी कार्य वाही नहीं की गई करोड़ों सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था व संस्कृति की प्रतीक माँ गंगा की गरिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनिल कौशिक जी ने कहा ब्रह्मकुण्ड पर बह रही अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित कर पूर्ववर्ती सरकार ने जो अपराध किया था उसे वर्तमान सरकार भी निरस्त नहीं कर रहा है, जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है वर्तमान सरकार को इस शासनादेश को जल्द से जल्द निरस्त कर, माँ गंगा का सम्मान वापस देना चाहिए। आज धरना स्थल पर तीर्थ पुरोहित समाज के भागवत कथा वाचक पण्डित वासु देव दास, सौरभ शर्मा राजा, सुनील चाकलान, योगेश वशिष्ठ, पंकज शर्मा, सचिन कौशिक, अभिषेक भगत, नवीन पचभैया, मृदुल किशोर कांकर, आशीष अल्लहड, सिद्धार्थ त्रिपाठी, उमेश लूतीये, आशुतोष झा, डा० संजीव कुमार, धीरज पचभैया, मनीष पचभैया, शोभित शर्मा, दीपक झा, प्रमोद शर्मा, अमित शर्मा, सागर सिखौला, केतन शर्मा, उदित वशिष्ठ, अनिमेष शर्मा सहित अन्य पुरोहित उपस्थित रहे।

Related Post